Advertisment

Saturn Wrath (Shani Prakop) Before Surya Grahan On Shanichari Amavasya: 22 साल बाद शनि के भयंकर प्रकोप और सूर्य ग्रहण की मार के चपेट में आ रही हैं ये राशियां... इन टोटकों से करें शनि दृष्टि को विफल

अप्रैल की 29 तारीक को एक तरफ शनि का राशि परिवर्तन (Shani Gochar 2022) होने जा रहा है तो वहीं 30 अप्रैल को शनिचरी अमावस्या के दिन साल का पहला सूर्या ग्रहण (First Surya Grahan on Shanichari Amavasya 2022, 30 April) भी लगने जा रहा है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
surya

शनि गोचर और सूर्य ग्रहण की दोहरी मार लाएगी इन लोगों के जीवन में तबाही ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Saturn Wrath (Shani Prakop) Before Surya Grahan On Shanichari Amavasya: अप्रैल के इस महीने में जहां त्यौहारों की भरमार है वहीं ग्रहों का कठोर प्रहार भी है. अप्रैल की 29 तारीक को एक तरफ शनि का राशि परिवर्तन (Shani Gochar 2022) होने जा रहा है तो वहीं 30 अप्रैल को शनिचरी अमावस्या के दिन साल का पहला सूर्या ग्रहण (First Surya Grahan on Shanichari Amavasya 2022, 30 April) भी लगने जा रहा है. ऐसे में ज्योतिष के जानकारों का ये मानना है कि राशियों पर दोहरी मार पड़ने की अत्यधिक संभावना है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन राशियों पर शनि का भयंकर प्रकोप बरसने वाला है. 

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2022, Upay Before Vrat Paran: आज राम नवमी व्रत पारण से पहले करना न भूलें श्री राम के इन विशेष सिद्ध मंत्रों का जाप... मिलेगी हर संकट से मुक्ति, मिट जाएंगे सारे पाप

ज्योतिष शास्‍त्र के मुताबिक शनि ग्रह सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. वे ढाई साल में राशि बदलते हैं. उनकी बदली चाल राशियों पर ढैय्या-साढ़े साती जैसी महादशा शुरू और खत्‍म करती है. शनि कर्मों के मुताबिक फल देने वाले देवता हैं इसलिए उन्‍हें न्‍याय का देवता कहा जाता है. खासतौर पर शनि की महादशाओं के दौरान व्‍यक्ति को उसके कर्मों और कुंडली में शनि की स्थिति के मुताबिक फल मिलता है. यदि ये स्थितियां नकारात्‍मक हों तो वे जातक का जीवन तबाह कर सकती हैं. 

29 अप्रैल को हो रहा है शनि गोचर 
कर्मफलदाता शनिदेव आने वाले 29 अप्रैल को राशि बदलने जा रहे हैं. वे अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. इसका असर सभी राशियों पर होगा लेकिन एक राशि के जातक इसका असर सबसे ज्‍यादा यानी कि साढ़े 7 साल तक झेलेंगे. 29 अप्रैल से इस राशि के जातक शनि की साढ़े साती की चपेट में आ जाएंगे. 

इन राशि वालों पर शुरू होगी साढ़ेसाती
29 अप्रैल को शनि के अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी. वहीं धनु राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा कुछ और राशियां ऐसी हैं, जो साढ़े साती और ढैय्या का असर झेलेंगी. जैसे- मकर राशि वालों पर साढ़े साती का आखिरी चरण शुरू हो जाएगा और कुंभ राशि वालों पर साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Baisakhi 2022 Date, Time, Puja Vidhi: तो ऐसे पड़ा सिखों के नववर्ष का नाम बैसाखी... जानें बैसाखी मनाए जाने का कारण और संपूर्ण जानकारी

अभी से करने लगें ये उपाय 
शनि की साढ़े साती आर्थिक, मानसिक, शारीरिक तीनों ही तरह के कष्‍ट देती है. हालांकि जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति सकारात्‍मक हो उन पर इसका असर अपेक्षाकृत कम होता है. 

- हर शनिवार को किसी गरीब को काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने का दान करें. 
- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. इसके अलावा सेहत भी ठीक रहती है. 
- शनि के प्रकोप से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका है भगवान हनुमान की शरण में चले जाना. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें, इससे खासी राहत मिलेगी.  
- शनिवार को 'ऊं प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' और 'ऊं शं शनिश्चरायै नमः' मंत्रों का जाप करें. इससे शनि प्रसन्‍न होकर कृपा करेंगे. 

Shani Sade Sati saturn transit 2022 sha shani gochar 2022 saturn transit on shanichari amavasya saturn transit on shanichari amavasya 2022 shanichari amavasya 2022 shanichari amavasya upay shanichari amavasya 30 april 2022 shani ki sade sati 2022 in hindi
Advertisment
Advertisment