Advertisment

रक्षाबंधन के साथ ही आज है सावन का आखिरी सोमवार, शिव मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव

आज सावन (Sawan 2020) का पांचवां यानि की आखिरी सोमवार है, इसके साथ भगवान शिव का प्रिय महीना खत्म हो जाएगा. सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर सभी भक्तों ने शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर पूजा-अर्चना किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
sawan last monday

Sawan 2020( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

आज सावन (Sawan 2020) का पांचवां यानि की आखिरी सोमवार है, इसके साथ भगवान शिव का प्रिय महीना खत्म हो जाएगा. सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर सभी भक्तों ने शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर पूजा-अर्चना किया. पांच सोमवार होने के कारण इस बार का सावन का खास था. वहीं दूसरी तरफ सावन के सोमवार के साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया जा रहा है. सावन के आखिरी सोमवार के दिन रक्षाबंधन पड़ने से ये और भी शुभ माना जा रहा है.

सावन भोले का सबसे पसंदीदा महीना है इसलिए कहा जाता है कि इस समय मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है. वहीं अगर सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा की जाती है तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पाया जा सकता है. 

और पढ़ें: सावन में इन चीजों को चढ़ाकर भगवान भोले को करें प्रसन्न, पूरी होगी हर मुराद

भगवान शिव जो को श्रावण मास का देवता कहा जाता हैं. पूरे माह धार्मिक उत्सव होते हैं और विशेष तौर पर सावन सोमवार को पूजा जाता हैं. भारत में पूरे उत्साह के साथ सावन महोत्सव मनाया जाता हैं. अगर बात करें भोले भंडारी की तो श्रावण यानी सावन का महीना उन्‍हें बहुत प्रिय है. इसके पीछे की मान्यता यह हैं कि दक्ष पुत्री माता सती ने अपने जीवन को त्याग कर कई वर्षों तक श्रापित जीवन व्‍यतीत किया था.

इसके बाद उन्होंने हिमालय राज के घर पार्वती के रूप में जन्म लिया. भगवान शिव को पार्वती ने पति रूप में पाने के लिए पूरे सावन महीने में कठोर तपस्‍या की, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनकी मनोकामना पूरी की. अपनी भार्या से पुन: मिलाप के कारण भगवान शिव को श्रावण का यह महीना अत्यंत प्रिय हैं.

यही कारण है कि इस महीने कुंवारी कन्या अच्छे वर के लिए शिव जी से प्रार्थना करती हैं. यह भी मान्यता हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव ने धरती पर आकार अपने ससुराल में विचरण किया था जहां अभिषेक कर उनका स्वागत हुआ था. इसलिए इस माह में अभिषेक का महत्व बताया गया हैं.

धार्मिक मान्यतानुसार श्रावण मास में ही असुर और देवताओं ने समुद्र मंथन किया था. मंथन से निकले हलाहल विष को भगवान शिव ने ग्रहण किया जिस कारण उन्हें नीलकंठ का नाम मिला और इस प्रकार उन्होंने से सृष्टि को इस विष से बचाया.

और पढ़ें: Raksha Bandhan 2020: आज है रक्षाबंधन का त्यौहार, बहनें बांधेंगी भाईयों की कलाई पर राखी

इसके बाद सभी देवताओं ने उन पर जल डाला था इसी कारण शिव अभिषेक में जल का विशेष स्थान हैं. वहीं वर्षा ऋतु के चातुरमास में भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं और इस वक्त पूरी सृष्टि भगवान शिव के अधीन हो जाती हैं. अत: भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु मनुष्य कई प्रकार के धार्मिक कार्य, दान, उपवास करते हैं.

sawan 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment