Advertisment

Sawan 2022 Somwar Vrat Niyam Aur Fayade: सावन के पहले सोमवार पर रखा गया व्रत हर शत्रु का करेगा विनाश, इन नियमों का पालन देगा बुरी बाधाओं को काट

Sawan Somwar 2022: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है ऐसे में सावन के महीने में आने वाले सोमवार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है और इस दिन विधिवत रूप से भगवान शिव और माता पार्वती पूजा-आराधना की जाती है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
Sawan 2022 Somwar Vrat Niyam Aur Fayade

सावन के पहले सोमवार पर रखा गया व्रत हर शत्रु का करेगा विनाश( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Sawan 2022 Somwar Vrat Niyam Aur Fayade: सावन का पवित्र महीना आरंभ हो चुका है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना साल का पांचवां महीना होता है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस माह में भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा-आराधना करने का विधान होता है. सावन का महीना भगवान भोले को सबसे ज्यादा प्रिय होता है. ऐसी मान्यता है कि इस माह जो भी भक्त शिव उपासना करता है उसकी सभी तरह की मनोकामनाएं अवश्य ही पूरी होती हैं. श्रावण माह में बेलपत्र, भांग और धतूरा से पूजा करना और जल चढ़ाना बहुत ही फलदायी और शुभ होता है. सावन के महीने में सोमवार व्रत और गंगा स्नान करने का महत्व होता है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022 Shivling Jalabhishek Rules: शिवलिंग पर जल चढ़ाने के हैं ये खास नियम, पालन करने से भोलेनाथ होते हैं प्रसन्न

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है ऐसे में सावन के महीने में आने वाले सोमवार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है और इस दिन विधिवत रूप से भगवान शिव और माता पार्वती पूजा-आराधना की जाती है. इस वर्ष सावन का महीना 14 जुलाई से आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा. सावन का पहला पहला सोमवार इस बार 18 जुलाई यानी कि आज के दिन है. आइए जानते हैं सावन सोमवार व्रत का महत्व और शिव आराधना करने की पूरी विधि.

इस बार सावन माह में चार सोमवार व्रत
1. इस साल सावन का पवित्र महीना 29 दिनों तक चलेगा. जिसमें चार सोमवार व्रत पड़ेंगे. इन चार सोमवार में व्रत रखते हुए विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा की जाएगी. 
2. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को, सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को, तीसरा सावन सोमवार 01 अगस्त को पड़ेगा और अंतिम सावन सोमवार 08 अगस्त को पड़ेगा. 
3. भगवान शिव की पूजा सावन सोमवार के दिन करने पर मनुष्य की कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होगा और भोलेनाथ की विशेष कृपा हमेशा बनी रहेगी.

पहले सावन सोमवार पर विशेष योग
ज्योतिषीय गणना के अनुसार सावन महीने के पहले सोमवार के दिन शोभन योग का दुर्लभ संयोग बनेगा. इस योग में व्रत, पूजा-पाठ, जप और साधना व अनुष्ठान करने पर सौभाग्य में वृद्धि होती है.

सावन सोमवार व्रत का महत्व 
सावन का महीना और सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा- आराधना और जलाभिषेक करने के लिए सबसे बढ़िया और शुभ माना गया है. मान्यता है सावन माह में ही माता पार्वती ने कठोर तप करते हुए भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था इसी कारण से इसका विशेष महत्व होता है. 

यह भी पढ़ें: Sawan 2022 Somwar Parthiv Shivling Puja: पार्थिव शिवलिंग की पूजा से मिलते हैं कई गुप्त फल, दिव्य सिद्धियों तक की होती है प्राप्ति

सावन सोमवार का व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखी और समृद्धि होता है. पति की लंबी आयु की मनोकामना पूरी होती है. अविवाहित युवतियां भी सावन सोमवार का व्रत रखती है ताकी भविष्य में उन्हें भी भगवान शिव की तरह योग्य वर की प्राप्ति हो सके. इसके अलाव ग्रह दोष को खत्म करने के लिए भी सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है.

सावन सोमवार पूजा विधि
1. सावन सोमवार के दिन पानी में दूध व काला तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
2. सावन सोमवार का व्रत रखते हुए इस दिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं भोलेनाथ पूर्ण करेंगे.
3. यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो सावन सोमवार के दिन में रोज शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं,इससे जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं.
4. सावन में रोज नंदी को हरा चारा खिलाएं, इससे कष्टों का निवारण होगा, जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा.
5. श्रावण में गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी.
6. सावन सोमवार के दिन पूजा करते समय मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.

sawan somwar Somwar Vrat Niyam Aur Fayade Sawan 2022 sawan 2022 somwar vrat color Shravan Mass Shravan Mass 2022 Happy Sawan 2022 savan pooja saawan month sawan somvar vidhi
Advertisment
Advertisment