संतान प्राप्त‍ि के लिए सावन में करें ये उपाय, भर जाएगी खाली गोद

संतान प्राप्त‍ि के लिए सावन में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.

इसके बाद विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन करना शुरू करें.

इसके पश्चात गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग बनाएं.

प्रत्येक शिवलिंग का शिव महिम्न स्त्रोत से 11 बार जलाभिषेक करें.

इस जल का कुछ भाग प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. यह प्रयोग लगातार 21 दिन तक करें.

गर्भ की रक्षा के लिए और संतान प्राप्ति के लिए गर्भ गौरी रुद्राक्ष भी धारण करें.

इसे किसी शुभ दिन शुभ मुहूर्त देखकर धारण करें.