Advertisment

Sawan Purnima 2023: आज है सावन की पहली पूर्णिमा, जानें मनोकामना सिद्धि के उपाय

Sawan Purnima 2023: पूर्णिमा के दिन का ज्योतिष्शास्त्र में बहुत महत्त्व है. इस रात खास उपाय करने से आपको उसका विशेष फल मिलता है. तो सावन की पूर्णिमा वाली रात आपको क्या उपाय करना है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Sawan Purnima upay totke

Sawan Purnima Upay ( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Sawan Purnima 2023: आज सावन मास की पहली पूर्णिमा तिथि है. पूर्णिमा की रात चंद्रमा के पूर्ण दर्शन कर सकते हैं, इसे भगवान विष्णु, माँ लक्ष्मी, और देवी सरस्वती की कृपा को प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से  धन, समृद्धि, और ज्ञान में वृद्धि होती है. चंद्रमा के दर्शन से मानसिक शांति आती है. पूर्णिमा की रात विष्णु, लक्ष्मी, और सरस्वती की पूजा और आरती करना शुभ होता है. जो लोग पूर्णिमा के दिन दान करते हैं उसका उन्हें कई गुना फल प्राप्त होता है. तो आइए जानते हैं. 

मंगलवार की पूर्णिमा का विशेष उपाय

अगर पूर्णिमा का दिन किसी मंगलवार को आता है तो ये बेहद शुभ और आपके लिए लाभकारी होता है. मनवांछित फल पाने के लिए आप मंगलवार पूर्णिमा की रात किसी हनुमान मंदिर में हनुमानजी के सामने चमेली के तेल (जैस्मिन आयल) का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. पाठ करने के बाद माथा टेकें. जाने अनजाने में हुई अपनी सभी गलतियों की क्षमा मांगे और अपने दिल की बात उनसे कहें. 

गर्भवती महिलाओं के लिए है बेहद शुभ 

जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी में कुछ समय जरुर खड़ा होना चाहिए. चांदनी जब आपकी नाभि पर पड़ती है तो इसका सकारात्मक असर आपके गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है. तो ये मौका आप गवाएं नहीं. सावन की पूर्णिमा और वो भी मंगलवार का दिन आप अपने बच्चे को इस समय बलवान और बुद्धिमान बनाने का ये एक उपाय आराम से कर सकती हैं. 

मालामाल बनाने वाला उपाय 

अगर आमदनी को कोई नया रास्ता नहीं दिख रहा तो आप पूर्णिमा की रात चांद निकलते समय चंद्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय ‘ओम स्त्रां स्त्रीं स्त्रों स: चंद्रमसे नम: या फिर ‘ओम ऐं क्लीं सोमाय नम:’ मंत्र का जप करें. अगर आप इस उपाय को कुछ दिनों तक लगातार करते हैं तो इससे आपको जल्द ही शुभ फल मिलने लगते हैं. 

आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए 

पूर्णिमा की रात पीपल के पेड़ के नीचे एक दीपक जलाएं और माँ लक्ष्मी की पूजा और आरती करने के बाद आप उन्हें अपने घर आने का न्यौता दें. ऐसा करने से आपको ना सिर्फ मनवांछित फल मिलता है बल्कि पैसों से जुड़ी समस्या भी दूर होती है. धन लाभ के योग बनाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Sawan Purnima 2023 Date: सावन में आने वाली है 2 पूर्णिमा, जानें कैसे करें पूजा और क्या हैं उपाय

कर्ज़ा उतारने वाले उपाय

हर महीने की पूर्णमासी को चन्द्रमा के उदय होने के बाद मिश्री डालकर साबूदाने की खीर बनाएं और इस खीस का मां लक्ष्मी जी का भोग लगाने के बाद इसे बांटे. आप इसके जितना बांटेंगे आपका कर्जा उतना जल्दी उतरेगा और आय के नए मार्ग बनते चले जाएंगे.

पूर्णिमा की रात भूलकर भी ये ना करें 

अगर आप चाहते हैं कि शादी के बाद आपका रिश्ता जीवनभर के लिए बना रहें तो इस रात कभी भी भूलवश पूर्णिमा को शारीरिक सम्बन्ध या सम्भोग ना करें. मान्यताओं के आधार पर ये कहा जाता है कि अगर इससे गर्भ ठहरता है तो वह संतान दुखदायी होती है. 

घर की सुख शांति के लिए पूर्णिमा का उपाय

पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर शहद, कच्चादूध, बेलपत्र और फल चढ़ाना चाहिए. इसके साथ घिसे हुए सफेद चंदन में केसर मिलाकर भगवान शंकर को अर्पित करें. ऐसा करने से आपके घर में लंबे समय से चल रहे क्लेश खत्म होते हैं और घर में सुख शांति आती है. 

upay totke purnima sawan sawan 2023 sawan purnima
Advertisment
Advertisment
Advertisment