Sawan Putrada Ekadashi 2022 Puja Samagri aur Vidhi: सावन का पावन महीना और उसमें पड़ने वाले व्रत त्यौहारों का महत्व अत्यधिक होता है. जहां अभी कुछ दिन पूर्व नाग पंचमी का पर्व मनाया गया था. वहीं, अब बारी है परम पावन एकादशी व्रत की. सावन माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है और शुक्ल पक्ष में एकादशी पड़ने जा रही है. इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस साल पुत्रदा एकादशी का व्रत कल यानी कि 8 अगस्त को रखा जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, पुत्रदा एकादशी किसी भी दंपत्ति या माता पिता के लिए अति फलदायी मानी जाती है. पुत्रदा एकादशी का व्रत न सिर्फ व्यक्ति को संतान सुख प्रदान करता है अपितु इसके सकारात्मक प्रभाव से संतान आ जीवन तेजस्वी और निरोगी रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं पुत्रदा एकादशी व्रत की पूजा सामग्री और विधि के बारे में.
यह भी पढ़ें: Sawan Putrada Ekadashi 2022 Mantra and Importance: पुत्रदा एकादशी के दिन का जानें महत्व और करें इन मंत्रों का जाप, मोक्ष होगा प्राप्त
सावन पुत्रदा एकादशी 2022 पूजा सामग्री (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Puja Samagri)
- श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति
- पुष्प, नारियल, सुपारी, फल
- लौंग, धूप, दीप, घी, पंचामृत
- अक्षत (चावल), तुलसी दल, चंदन, मिष्ठान
सावन पुत्रदा एकादशी 2022 पूजा विधि (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Puja Vidhi)
- सर्व प्रथम सुबह जल्दी उठें.
- स्नान ध्यान करने के पश्चात घर के मंदिर में दिया जलाएं.
- इसके बाद भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें.
- भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें.
- अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें.
- भगवान की आरती करें.
- भगवान को भोग लगाएं.
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.
- भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें.
- ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं.
- इस पावन पर दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें.
- इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें.