/newsnation/media/media_files/2025/07/23/sawan-shivratri-2025-2-2025-07-23-06-11-47.jpg)
Sawan Shivratri 2025 Photograph: (Freepik)
Sawan Shivratri 2025: हिंदू धर्म में शिवरात्रि का खास महत्व है. इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी सावन शिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान का विधि विधान पूजा करता है और शिवलिंग का जलाभिषेक करता है तो उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. वहीं कावड़ जल चढ़ाने के लिए भी शिवरात्रि का दिन सबसे शुभ माना गया है. वहीं इस साल सावन शिवरात्रि के दिन भद्रावास योग है, तो आइए आपको बताते हैं कि इस साल सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा.
चार पहर की पूजा का टाइम
भगवान शिव को जल्दी प्रसन्न करने के लिए उनकी चार पहर पूजा की जाती है. जिसमें जलाभिषे और रुद्राभिषेत तकने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. वहीं कावंड़िए पवित्र नदियों से लाया हुआ जल भगवान शिव को अर्पित करते हैं.
प्रथम पहर - शाम 7:17 से रात 9:53 तक
द्वितीय पहर- 9:53 से रात 12:28 तक
तृतीय पहर- 12:28 से रात 3:03 तक
चौथा पहर- रात 3:03 से सुबह 5:38
भद्रा साया
23 जुलाई को शिवरात्रि को सुबह 5 बजकर 37 मिनट से दोपहर 03 बजकर 31 मिनट तक भद्राकाल रहेगा. भद्रा के टाइम शुभ काम और पूजा-पाठ करना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए भद्रा के टाइम में जलाभिषेक ना करें.
जलाभिषेक करने का टाइम
सावन शिवरात्रि पर पूरे दिन भद्रा साया रहेगा. इसलिए आप ब्रह्म मुहूर्त में ही जलाभिषेक और पूजा कर लें. ब्रह्म मुहूर्त 23 जुलाई को सुबह 04:15 से 04:56 तक रहेगा.
शिवरात्रि का महत्व
सावन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि का दिन इसलिए भी खास माना जाता है, क्योंकि धार्मिक और पौराणिक मान्यता है कि इस दिन शिव- पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इस दिन पूजा-पाठ और व्रत करना वैवाहिक जीवन के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. बता दें कि शिवरात्रि पर चारों प्रहर पूजा का महत्व है, लेकिन इस साल सावन शिवरात्रि पर भद्रा का साया भी रहने वाला है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)