Sapne Me Accident Dekhna: एक्सीडेंट ये इतना खतरनाक शब्द है कि इसे सुनते ही अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं. भगवान ना करे कभी किसी के साथ ऐसा कोई हादसा हो, लेकिन कई बार सोते समय हम कुछ ऐसे ही खतरनाक सपने देख लेते हैं जिससे हम डर जाते हैं. सपने में एक्सीडेंट देखने का क्या मतलब होता है. क्या ये सपना शुभ होता है या फिर अशुभ होता है ये आज हम जानने की कोशिश करेंगे. स्वप्न शास्त्र में सपनों के सही अर्थ के बारे में बताया गया है. तो आइए जानते हैं कि किस तरह के सपने से आपको क्या अर्थ निकालना चाहिए.
ट्रेन हादसा
अगर आप सपने में किसी ट्रेन का एक्टीडेंट देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको भारी आर्थिक नुकसान होने वाला है. आपकी इनकम के फ्लो में झटका लगने वाला है. आपने अगर किसी को उधार दिया है तो आप भूल जाएं कि वो कभी वापस आएगा. इस सपने को व्यापार में घाटा होने का संकेत भी माना जाता है.
बाइक एक्सीडेंट सपने में देखना
कभी सपने में अगर आपको बाइक से एक्सीडेंट होता नज़र आए तो समझ लें कि आप किसी लड़ाई झगड़े में फंसने वाले हैं. ये सपना आपको सतर्क रहने के संकेत देता है क्योंकि इस वजह से आपको जेल या जेल जैसे योग बनने के संकेत मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में गिरने का क्या मतलब है ?
कार एक्सीडेंट देखना
सेहत खराब होने के संकेत देता है सपने में कार एक्सीडेंट देखना. अगर आप ऐसा सपना देख रहे हैं तो आप किस दिन इस तरह का सपना देख रहे हैं आप उस हिसाब से उपाय कर इस सपने के बुरे प्रभावों से बच सकते हैं. अगर ऐसा सपना आए तो आप डॉक्टर से अपने अच्छे से चेकअप करवाएं और अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: Snake Dream Meaning: क्या है सांप के सपने का अर्थ, सांपो वाले 5 सपने देते हैं ये संकेत
सपने में दूसरों का एक्सीडेंट देखना
सपने में आप अगर किसी दूसरे का एक्सीडेंट देख रहे हैं तो ये बेहद अशुभ है. आप कोई नया काम ना शुरु करें. स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि आप अगर इस तरह के सपने देखते हैं तो आपको आगे काम में दिक्कतें आती हैं. झूठे इल्ज़ाम लगने का खतरा रहता है और तनाव बढ़ता है.
ये सारी जानकारी स्वप्न शास्त्र के बारे में इंटरनेट पर दी गयी जानकारी के आधार पर है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता .