वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में इंसानों से लेकर पशुओं तक सबका जिक्र किया गया है. शास्त्र में उल्लू (Owl) का भी खास महत्व है. वैसे तो उल्लू का नाम लेना ही अशुभ माना जाता है. यूं तो उल्लू (owl signs) को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है, फिर भी वास्तु मान्यताओं में कभी किसी जगह पर इसे शुभ माना जाता है तो कही उल्लू की मौजूदगी आपके लिए अशुभ संकेत साबित हो सकते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू आपके जीवन में क्या प्रभाव डालता है? तो, चलिए आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार उल्लू को लेकर हमारे जीवन में पड़ने वाले प्रभाव (owl signs as per vastu shastra) के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़े : Lucky Gemstones: ये 3 रत्न हैं बेहद चमत्कारी, पहनते ही बरसता है पैसा और निकल पड़ती है तरक्की की गाड़ी
उल्लू को लेकर शुभ मान्यताएं
उल्लू को लेकर ये माना जाता है कि किसी असाध्य रोग से ग्रसित इंसान अगर उल्लू से स्पर्श हो जाता है, तो वो उस गंभीर बीमारी से ठीक हो जाता है.
अगर उल्लू सुबह के समय पूर्व दिशा की ओर दिखाई दे या उसकी आवाज सुनाई दे तो ये धन प्राप्ति के संकेत हो सकते हैं.
उल्लू यूं तो आसानी से नजर नहीं आता है. मगर उल्लू से कभी आपकी नजरें मिल जाएं तो समझ लीजिए की बेहिसाब धन की प्राप्ति (owl entering house is good or bad) होने वाली है.
यह भी पढ़े : Money Plant Negative Effects: घर में बरक्कत के लिए मनीप्लांट लगाने जा रहे हैं तो हो जाएं सतर्क, ये 5 गलतियां कहीं बढ़ा न दें जेप का बोझ
उल्लू को लेकर अशुभ मानयताएं
अगर उल्लू किसी की छत पर बैठकर आवाज देने लगे तो ये बेहद ही अशुभ संकेत माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि किसी की छत पर उल्लू के बैठने से उस घर के किसी सदस्य की मौत की ओर इशारा होता है.
उल्लू को अपनी दाहिनी तरफ देखना या बोलना हमेशा अशुभ माना जाता है. इसलिए, जब भी उल्लू की आवाज सुनाई दे तो इसे अशुभ संकेतों में (is seeing an owl a sign of good luck) माना जाता है.