Advertisment

September 2023 Grah Gochar: सितंबर के महीने में होने वाला है 5 ग्रहों का राशि परिवर्तन, जानें इसका प्रभाव

September 2023 Grah Gochar: बदलने वाला है इन लोगो का जीवन, सितंबर के महीने में 5 ग्रहों की चाल बदलेगी. जिसका असर कुछ राशि के लोगों को सकारात्मक देखने को मिलेगा.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
September 2023 Grah Gochar

September 2023 Grah Gochar( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

September 2023 Grah Gochar: ग्रहों की निरंतर बदलती चाल कभी हमारे लिए लाभदायक सिद्ध होती है तो कभी इसका हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वैसे इस महीने 5 ऐसे बड़े दिन आ रहे हैं जिसमें कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं. कुछ मार्गी होकर परिवर्तन करेंगे तो कुछ वक्री स्थिति में गोचर करेंगे. ऐसे में किस राशि पर इसका क्या असर पड़ेगा. सबसे ज्यादा किसे फायदा होगा आइए जानते हैं. किस राशि पर इसका क्या असर पड़ेगा ये जान लें. 

4 सितंबर - शुक्र कर्क राशि में मार्गी होंगे 

4 सितंबर - बृहस्पति मेष राशि में वक्री होंगे 

16 सितंबर - बुध सिंह राशि में मार्गी होंगे 

17 सितंबर - सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे 

24 सितंबर - मंगल कन्या राशि में अस्त होंगे 

मिथुन राशि पर ग्रह गोचर का असर 

जिन लोगों की राशि मिथुन है उन पर इस ग्रह गोचर का सकारात्मक असर पड़ने वाला है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, नौकरी या व्यापार करते हैं तो तरक्की के योग बनेंगे. आय के नए साधन मिलेंगे. इस समय आप कोई नया बिज़नेश शुरु कर सकते हैं. नई गाड़ी और नई प्रोपर्टी खरीदने के भी मंगल योग बन रहे हैं. शादी के इंतज़ार में बैठे हैं तो बात पक्की हो जाएगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. 

कन्या राशि पर ग्रह गोचर का असर 

सितंबर का महीना आपके लिए खुशियों का सौगात लेकर आया है. आप हाई एनर्जी में रहेंगे सही लोगों की सलाह मिलेगी. आप इस दौरान जो भी लक्ष्य बनाएंगे उन्हें पूरा करने में कामयाब रहेंगे. समाज में आपकी छवि अच्छी बनेगी. इस दौरान अगर आप यात्रा करते हैं तो इससे भी आपको धनलाभ के योग बन रहे हैं. विद्यार्थी है और किसी रिजल्ट के इंतज़ार में हैं या कोई पेपर देने वाले हैं तो ये भी आपके हित में ही होगा. 

धनु राशि पर ग्रह गोचर का असर 

इस समय आपको जिस काम से लाभ हो रहा है सितंबर के महीने में कई दूसरे कामों से भी आपको लाभ मिलेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी आप कही पैसा इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आपको धनलाभ होगा. नया काम शुरु कर सकते हैं. अपना समय सोचकर खर्च करें. इस दौरान आप जितनी मेहनत करेंगे उसका कई गुना फल आपको मिलेगा.

मकर राशि पर ग्रह गोचर का असर 

इस समय आपकी किस्मत आपका पूरा साथ दे रही है. आप जिस काम में हाथ डालेंगे आपको उसमें सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों से शुभ फल मिलेंगे. कानूनी पचड़ों से सावधान रहें. किसी वाद-विवाद में ना फंसे आपके लिए चुप्पी साधना इस दौरान लाभदायक साबित होगा. 

यह भी पढ़ें: Vakri Guru 2023: बदलने वाली है बृहस्पति की ग्रह चाल, इस राशि के लोग होंगे मालामाल

मीन राशि पर ग्रह गोचर का असर 

ज़मीन से जुड़ी कोई भी बात आपको फायदा ही देकर जाएगी. खरीदने बेचने के लिए ये समय उत्तम है. आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा. जल्द बाज़ी में कोई काम ना करें. किसी बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार रहें. इस समय आपको कई तरह की खुशखबरियां मिलने के योग भी बन रहे हैं. 

september grah gochar 2023
Advertisment
Advertisment