September Property Purchase Muhurat: घर जीवन में ज्यादातर लोग एक ही बार ले पाते हैं. ये शुभ संयोग जब जीवन में बनता है तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. प्रोपर्टी खरीदने या बेचने के लिए भी हिंदू पंचांग में शुभ मुहूर्त दिए जाते हैं. अगर आप सितंबर के महीने में मकान, दुकान या किसी भी तरह की संपत्ति लेने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जान लें. इस साल सितंबर के महीने में सम्पत्ति खरीदने के बस 5 ही शुभ योग हैं. अगर आप पितृ पक्ष में मकान लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये भी जान लें कि उस दौरान कोई शुभ मुहूर्त पंचांग में है या नहीं.
शुभ सम्पत्ति क्रय मुहूर्त
सितम्बर 12, 2024, बृहस्पतिवार
मुहूर्त: 06:05 ए एम से 06:05 ए एम, सितम्बर 13
नक्षत्र: मूल, पूर्वाषाढा
तिथि: नवमी, दशमी
सितम्बर 13, 2024, शुक्रवार
मुहूर्त: 06:05 ए एम से 09:35 पी एम
नक्षत्र: पूर्वाषाढा
तिथि: दशमी
सितम्बर 19, 2024, बृहस्पतिवार
मुहूर्त: 08:04 ए एम से 05:15 ए एम, सितम्बर 20
नक्षत्र: रेवती
तिथि: द्वितीया, तृतीया
सितम्बर 26, 2024, बृहस्पतिवार
मुहूर्त: 06:12 ए एम से 11:34 पी एम
नक्षत्र: पुनर्वसु
तिथि: नवमी, दशमी
सितम्बर 27, 2024, शुक्रवार
मुहूर्त: 01:20 ए एम से 06:13 ए एम, सितम्बर 28
नक्षत्र: अश्लेशा
तिथि: एकादशी
इस महीने आपको प्रोपर्टी खरीदने के लिए सिर्फ 5 शुभ मुहूर्त ही मिलने वाले हैं. इस दिन भी शुभ समय क्या होगा और नक्षत्रों की शुभ स्थिति क्या है ये लिस्ट आपके पास आ चुकी है. अब आप ये डेट नोट कर लें और अपनी सहूलियत के अनुसार संपत्ति का क्रय करें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)