Advertisment

Shani dev Dangerous Stone: शनि का ये रत्न पहनना जीवन पर ला सकता है भारी संकट, दौलत शौहरत के साथ इज्जत भी हो जाती है हमेशा के लिए ध्वस्त

शनि रत्न को धारण करना आपके जीवन पर उल्टा प्रभाव दाल सकता है और आपको आजीवन के लिए दौलत शौहरत के साथ इज्जत की भी भयंकार हानि हो सकती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
शनि का ये रत्न पहनना जीवन पर ला सकता है भारी संकट

शनि का ये रत्न पहनना जीवन पर ला सकता है भारी संकट( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Shani dev Dangerous Stone: शनि देव को कर्मफलदाता माना गया है. यानि व्यक्ति जैसे कर्म करता है, उसका हिसाब शनि करते हैं और शुभ-अशुभ फलों के मुताबिक फल प्रदान करते हैं. इसलिए शनि को कर्मफलदाता कहा जाता है. शनि का आशीर्वाद जीवन में बहुत जरूरी माना गया है. शनि की चाल बेहद धीमी मानी गई है. शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने में लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. यही कारण है कि जब शनि अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को लंबे समय तक परेशान करते हैं. शनि की ढैय्या या शनि की साढ़े साती से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपायों को अपनाते हैं. कुछ लोग तो शनि रत्न तक धारण कर लेते हैं. लेकिन बिना जाने परखे शनि रत्न को धारण कारण आपके जीवन पर उल्टा प्रभाव दाल सकता है और आपको आजीवन के लिए दौलत शौहरत के साथ इज्जत की भी भयंकार हानि हो सकती है.  

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 25 March 2022: आज शुक्रवार के दिन ग्रहों की बदलती चाल से होगा चमत्कार... इस नक्षत्र, तिथि और शुभ मुहूर्त में किये गए सभी कार्य होंगे सफलतापूर्वक संपन्न

नीलम के बारे में जान लें जरूरी बातें (Neelam Ratan Benefits)
नीलम रत्न (Blue Sapphire Benefits) के बारे में कहा जाता है कि ये रत्न अगर किसी को सूट करता है तो उसे रंक से राजा बना देता है. यह रत्न शनि देव को समर्पित है. इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता. लेकिन अगर नीलम किसी को सूट नहीं करता तो ये राजा से रंक बनाने में भी देर नहीं लगाता. ज्योतिष के अनुसार नीलम रत्न (Blue Sapphire) धारण करने से पहले कुंडली दिखाकर ज्योतिष की सलाह लेना बहुत जरूरी है.

इस राशि के लोग सलाह लेकर पहन सकते हैं शनि का रत्न 
वृषभ राशि के जातक बिना किसी संदेह नीलम रत्न धारण कर सकते हैं. लेकिन फिर भी एक बार पहनने से पहले अपने ज्योतिष से कुंडली दिखाना जरूरी होता है. वहीं, कन्या राशि के जातकों को नीलम धारण करने से न फायदा होगा और न ही नुकसान. वहीं, तुला राशि के जातकों के लिए भी नीलम शुभ फलदायी है. मकर राशि के लोगों के लिए नीलम रत्न से ज्यादा शुभ और कोई रत्न नहीं हो सकता. कुंभ राशि के लिए भी नीलम उत्तम रत्न में से एक है. 

Shani Dev gemology Gemstone gemstone for money Sapphire Gemstone benefits neelam gemstone benefits Emerald Gemstone panna gemstone benefits neelam ratan blue saphhire neelam ratan benefits blue sapphire stone gemology tips Tiger Gemstone benefits tigher g
Advertisment
Advertisment