/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/11/shani-jayanti-2022-69.jpg)
Shani Dev Upay 2022( Photo Credit : Social Media)
Shani Dev Upay 2022 : शास्त्रों में उल्लेखित न्याय देव यानी की शनिदेव हमारे अच्छे-बुरे कर्मों की पहचान करते हैं और फिर इन्हीं कर्मों के आधार पर न्याय करते हुए हमें दंड या लाभ देते हैं. इसे कर्मफल दाता शनि भी कहा जाता है. शनिदेव की कृपा से कोई भी व्यक्ति राजा से रंक और रंक से राजा बन सकता है. कई बार हमारी कुंडली में शनि की महादशा आने से परेशानियों का दौर शुरू हो जाता है. इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि शनिदेव की महादशा से राहत पाना हो तो कौन से उपाय आपके लिए अच्छा फल देने वाले हो सकते हैं.
शनि के खास उपाय, जो कर सकते हैं आपके जीवन में बदलाव
1- अगर आपका बिजनेस सही से नहीं चल रहा है तो शनि के इस मंत्र का 11 बार जाप करें और गरीबों को कपड़े दान करें, ये है वो मंत्र- शं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः
2- अगर आपके और आपके पुत्र के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं तो इस मंत्र का 21 बार जाप करें, ये है वो मंत्र - ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः
3- अगर कोर्ट कचहरी के काम में बाधा उत्पन्न हो रही है तो इस मंत्र का 31 जाप करें, ये है वो मंत्र - ऊँ श्रीं शं श्रीं शनैश्चराय नमः
4- अगर आपके जीवन में किसी भी काम में बाधा आने लगे तो इस मंत्र का 11 बार जाप करें , ये है वो मंत्र - ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
5-अगर करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो इस मंत्र का 21 बार जाप करें, ये है वो मंत्र - ऊँ ऐं शं ह्रीं शनैश्चराय नमः
6- ऑफिस संबंधी समस्याओं के लिए इस मंत्र का 108 बार जाप करें, ये है वो मंत्र - शं ऊँ शं नमः
7-आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो इस मंत्र का 11 बार जाप करें, ये है वो मंत्र - ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः
8- किसी रुके हुए काम को पूरा करने में परेशानी हो रही है तो इस मंत्र का 5 बार जाप करें, ये है वो मंत्र - ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
Source : News Nation Bureau