Advertisment

Shani Jayanti 2023 : शनि की टेढ़ी नजर से बचना चाहते हैं, तो अपनी राशि के हिसाब से करें इन चीजों का दान

ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाने की परंपरा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shani Jayanti 2023

Shani Jayanti 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Shani Jayanti 2023 : ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाने की परंपरा है. इस दिन किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है, तो इस दिन उन्हें शनिदेव (Shani Jayanti) को प्रसन्न करने के उपाय अवश्य करना चाहिए. क्योंकि शनिदेव बहुत गुस्सैल स्वभाव के होते हैं, अगर आपने पूजा के दौरान कोई गलती की, तो वह बहुत जल्दी क्रोधित हो जाते हैं. अब ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन उपायों को करने से अगर आपके ऊपर शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती चल रही होगी, तो वह भी दूर हो जाएगी और व्यक्ति को सुख-समृद्धी की प्राप्ति होगी. 

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें इन चीजों का दान

कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की टेढ़ी नजर है. अभी फिलहाल कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है, जबकि मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती है. 

1. अब अपनी राशि के हिसाब से भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती का दिन बेहद शुभ है. इसलिए इस दिन इन चीजों की दान अवश्य करें. 

2. कर्क राशि और वृश्चिक वाले करें इन चीजों का दान 
शनि जयंती के दिन कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को खिचड़ी का दान अवश्य करना चाहिए, साथ ही जरूरतमंदों को सूखा अन्न का दान भी जरूर करना चाहिए. जैसे कि काले उड़द, सरसों का तेल और गुड़. इससे शनि की  पीड़ा से आपको जल्द मुक्ति मिल जाएगी और आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाएगा. 

3. मकर, कुंभ और मीन करें ये उपाय 
शनि जयंती के दिन मकर, कुंभ और मीन राशि वालों लोगों को शनिदेव की पूजा करनी चाहिए, उसके बाद शनिदेव को सरसों के तेल से स्नान कराना चाहिए. उन्हें काला तिल और लोहा दीये में डालकर दीप जलाना चाहिए. इस दिन इस राशि के जातकों को बाल. नाखून भूलकर भी नहीं कटवाना चाहिए. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव कम हो जाता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है. 

Shani Jayanti 2023 shani jayanti 2023 date shani jayanti vrat 2023 shani jayanti vrat 2023 mantra shani jayanti 2023 tithi shani jayanti 2023 shubh muhurat
Advertisment
Advertisment