Shani Jayanti 2023 : दिनांक 19 मई दिन शुक्रवार को ज्येष्ठ अमावस्या तिथि के दिन शनिदेव का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन शनि जयंती मनाई जाती है. अगर आपके कुंडली में शनि ग्रह कमजोर स्थिति में हैं और पाप ग्रह के साथ होने से शनि दोष बना रहे हैं या फिर आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव है, तो अपनी राशि के हिसाब से इन ज्योतिष उपाय को जरूर करें. इससे अगर आपके जीवन में कोई कष्ट आ रही होगी, तो वह भी दूर हो जाएगी और व्यक्ति को सभी कार्यों में तरक्की मिलती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपके लिए कुछ उपायों को भी लेकर आए हैं, जिससे आपके सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें - Maa Lakshmi Arrival Signs: अगर आपको सपने में दिख जाए ये चीजें, तो बदल जाएगी आपकी जिंदगी
शनि जयंती के दिन अपनी राशि के हिसाब से करें ये उपाय
1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों को शनि जयंती के दिन सरसों के तेल या फिर काले तिल का दान करना चाहिए. इस दिन हनुमान जी और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
2. वृष राशि
वृष राशि के जातकों को काला कंबल दान करना चाहिए और पूजा के समय शनि चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से आपको शनिदेव के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी और कष्टों से भी मुक्ति मिल जाएगी.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को शनि जयंती के दिन बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए और उन्हें कुछ गिफ्ट करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन शनि मंदिर में जाकर काले कपड़े और उड़द का दान करना चाहिए. इससे आपको शनि की पीड़ा से तुरंत मुक्ति मिल जाएगी.
4. कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों को शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से आपको मुक्ति मिल जाएगी.
5. सिंह राशि
सिंह राशि वालों को शनि जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. उसके बाद शनिदेव का दर्शन कर लोहा, काला तिल, छाता का दान करना चाहिए. इससे व्यक्ति को शनि दोष से मुक्ति मिलती है और शनि मंत्र का जाप करना भी शुभ फलदायी साबित होता है.
6. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के लिए शनि जयंती शुभ रहने वाला है. आपको शनि मंदिर जाकर पूजा-पाठ करना है. उसके बाद एक कटोरे में तेल भरकर अपनी छाया देखें और उसे दान करें. छाया दान करने से शनि दोष दूर होता है और इस दिन शनि मंत्र का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है.
7. तुला राशि
तुला राशि वालों को शनि जयंती के दिन मंदिर जाकर शनि देव की पूजा करनी चाहिए. उसके बाद काला या नीला वस्त्र, तिल, कंबल आदि का दान गरीबों को करना चाहिए. इससे आपके करियर में उन्नति होगी.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि जयंती शुभ फलदायी साबित होगा. इस दिन हनुमान जी की पूजा करें, फिर पूजा के बाद काले कुत्ते की अवश्य सेवा करें.
9.धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शनि जयंती शानदार रहने वाला है. आपको शनि जयंती के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही पीले वस्त्र का दान अवश्य करें.
10. मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों को शनि जयंती के दिन विधिपूर्वक शनिदेव की पूजा करनी चाहिए. उनके प्रिय वस्तु जैसे कि लोहा, काले कपड़े, जूता, चप्पल आदि का दान करना चाहिए. इससे आपके ऊपर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों को शनि जयंती के दिन काले कंबल, छाता, जूता आदि का दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और शनिदेव बेहद प्रसन्न रहते हैं. उनकी कृपा से सबकुछ अच्छा होता है.
12. मीन राशि
मीन राशि वालों को शनि जयंती के दिन पीले कपड़े, हल्दी, केसर का दान करना चाहिए, साथ ही विष्णु चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. इससे शनिदेव जल्द प्रसन्न होते हैं.