Shani Jayanti Upay: कर्मों के फलदाता शनि के ये उपाय आपके जीवन में चमत्कार कर सकते हैं. 6 जून गुरुवार के दिन शनि जयंती है. इस दिन आपको कुछ ऐसे उपाय कर लेने हैं जो आपके घर से दुख, गरीबी और दरिद्रता या फिर शनि की जो आपके ऊपर कूदृष्टि पड़ी हुई है उससे राहत मिले. शनि जयंती बहुत ही शुभ दिन है. अगर किसी पर शनिदेव की कृपा ना हो तो, शनि सबसे पहले उसकी सोच पर बुरा असर डालेंगे. उसकी जो जमा पूंजी है उस पर कहीं ना कहीं बुरे असर डालेंगे, खर्च होना शुरू हो जाएगा और जो लोग लंबे समय से परेशान हैं, जिन लोगों को धन नहीं मिल पा रहा है या फिर वो पैसा कमाते हैं, पैसा उनका टिकता नहीं है, बीमारियों में दुख, दरिद्रता या अन्य परेशानियों में खर्च हो जाता है, तो उनके लिए शनि जयंती के दिन ये उपाय करने चाहिए.
शनि जयंती पर जरूर करें ये उपाय
- 6 जून के दिन शनिदेव की मूर्ति पर अपराजिता का फूल चढ़ाइए. ये उपाय आप सुबह, दोपहर, शाम कभी भी मंदिर में जाकर कर सकते हैं. गुरुवार के दिन अगर आप ये उपाय करते हैं तो इससे आपका रुका हुआ धन वापस आता है.
- शम्मी, कीकर, नीम, या फिर बरगद का पेड़ को अगर आप इस दिन लगाते हैं तो शनिदेव की असीम कृपा प्राप्त होती है. जैसे-जैसे पेड़ की ग्रोथ होगी वैसे-वैसे आपके जीवन में ग्रोथ होने लगेगी और आपके कर्जे उतरने लग जाएंगे. आपके रास्ते खुलने लग जाएंगे. आपके जीवन में चमत्कार होकर रहेगा, आपकी लाइफ का स्ट्रगल खत्म हो जाएगा.
- शनिदेव को काली उड़द की दाल पसंद है. तो काली उड़द दाल की खिचड़ी बनाकर आप शनिदेव के मंदिर में जाएं. वहां बाहर जो बच्चे बैठे होते हैं, जो गरीब बैठे होते हैं उनको आपने खिचड़ी खिलानी है. इस खिचड़ी को आप सरसों की तेल में बनाएं. उसमें नमक, मिर्च के नाम मसाला जरूर डालियेगा.
- पीपल के पेड़ पर जाकर आपने तेल चढ़ाना है और आठ मुखी दिया जलाना है. आठों दिशाओं से आपके पैसे आने के रास्ते खुल जाएंगे.
- शनि जयंती के दिन कौओं को पनीर खिलाएं. कौवे को आप दूध में भीगी हुई ब्रेड में खिला सकते हैं. अगर किसी ने आप पर कोई टोटका भी किया है तो उसका भी निवारण होगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)