Shani Pradosh 2023 : साल 2023 में सिर्फ एक ही शनि प्रदोष व्रत है. यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे व्रत को रखने के लिए काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं, क्योंकि यह व्रत बहुत समय बाद आता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संतानहीन दंपत्तियों को शनि प्रदोष का व्रत रखकर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. इससे पुत्र प्राप्ति का योग बनता है और सच्चे मन से प्रार्थना करने से व्यक्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शनि प्रदोष व्रत के बारे में बताएंगे और भगवान शिव के पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.
ये भी पढ़ें - Vastu Tips 2023: इस दिशा में भूलकर भी न रखें जूता-चप्पल, वरना घर आएगी दरिद्रता
शनि प्रदोष व्रत 2023 तिथि
प्रदोष व्रत की पूजा हमेशा त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी कि दिनांक 1 जुलाई दिन शनिवार को 01 बजकर 16 मिनट से लेकर इसका समापन दिनांक 1 जुलाई को ही रात 11 बजकर 07 मिनट पर होगा. शनि प्रदोष व्रत दिनांक 01 जुलाई को रखा जाएगा.
शनि प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त
साल का एक मात्र शनि प्रदोष व्रत की पूजा दिनांक 1 जुलाई को शाम 7 बजकर 23 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 24 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त में ही भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
3 शुभ योग में है शनि प्रदोष व्रत 2023
शनि प्रदोष व्रत के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन प्रात:काल से लेकर रात 10 बजकर 44 मिनट तक शुभ योग है. उसके बाद से शुक्ल योग शुरु हो जाएगा, जो अगले दिन तक है. इसके अलावा उस दिन रवि योग बन रहा है.
यह योग दोपहर 03 बजकर 04 मिनट से अगले दिन 2 जुलाई को प्रात: 05 बजकर 27 मिनट तक है.