Shani Trayodashi 2024: शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है और वे अपने नियमों से कभी विचलित नहीं होते. शनि त्रयोदशी हिंदू धर्म शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनि देव की पूजा करने से उनके प्रकोप से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. अगर किसी को शनि दोष है तो आज के दिन किए उपाय से उन लोगों को लाभ मिलता है. कर्मों के देवता शनि अपने भक्तों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. अगर भूल से आपसे गलती हो गयी है और आप शनिदोष से पीड़ित है या उनका प्रकोप आप पर है तो आप अपने बुरे कर्मों का प्रायश्चित आज रात कर सकते हैं. इससे जीवन में स्थिरता और संतुलन आएगा.
शनि त्रयोदशी की रात करें ये उपाय
आज शाम प्रदोष काल में आप किसी भी शनि मंदिर में जाकर नीले रंग के फूल, तिल के तेल का दीपक, काले उड़द, काले तिल, शमी के पत्ते, नीला कपड़ा आदि लेकर जाएं और उन्हे अर्पित कर दें. इसके बाद आप शनि देव के मंत्र का जाप करें और गरीबों को काले तिल और कपड़े का दान करें.
यह भी पढ़ें: Sawan Pradosh 2024: आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए आज प्रदोष काल में करें ये उपाय, बरसने लगेगी शिव जी की कृपा
शास्त्रों के अनुसार अगर आप सही समय पर सही उपाय करते हैं तो आपको उसका फल निश्चित ही मिलता है. लेकिन आज आप गलती से भी लोहे की चीजों का दान न करें. इसके अलावा, काले रंग के कपड़े न पहनें और किसी का अपमान न करें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)