Shanivaar upay 2022 : हर कोई अपने जीवन सुख-शांति और खुशहाल जीवन के लिए कई तरह की चीजे अपनाता है, भगवान के कई तरह के नियमनुसार पुजा-पाठ करता है, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो, वहीं हमारे धार्मिक शास्त्रों में भगवान शनि को विशेष दर्जा दिया गया है, मान्यता है भगवान शनि को खुश रखना बेहद जरुरी होता है, इनके खुश होने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है, बता दें ति शनिवार के दिन बुरी शक्तियों का प्रभाव ज्यादा हो जाता है, इसलिए हमें अगर नकारात्मक ऊर्जा से बचना है तो उनको खुश रखना बेहद जरुरी है. तो आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय बेहद खास है.
इस शनिवार करें ये श्रेष्ठ उपाय
-अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है, तो सरसो के तेल में लोहे की कील डालकर पांच बार इस मंत्र का जाप कर इस तेल का दान करें, ये है मंत्र-निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम,छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम.
-वहीं शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में सरसो तेल अर्पित करें, इससे शनि देव जल्दी प्रसन्न होंगे.
-शनिवार को चीनी से निर्मित रोटी बनाकर गौ माता को खिलाएं, इससे आपके काम जल्दी पूरे होंगे.
ये भी पढ़ें-Margashirsha Month 2022 : इस महीने में भूलकर भी ना करें ये काम, भगवान श्रीकृष्ण हो जाएंगे नाराज
लोबान की धूनी से करें शनिवार को हवन
हमारे ज्योतिषी के अनुसार मान्यता है कि हम कई प्रकार के हवन करते हैं, जिसमें अलग-अलग प्रकार की हवन सामग्री का इस्तेमल करते हैं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा का असर हमपर देखने को मिलता है, इसलिए शनि देव को शनिवार के दिन लोबान की धूनि से हवन करना शुभ होता है, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा सदैव बनी रहती है.वहीं अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष है, तो हनम उसे दूर में बहुत सहायक माना जाता है.
Source : News Nation Bureau