Shaniwar Ke Upay: न्याय के देवता शनिदेव अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं. कहा जाता है कि शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. यानि कि अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा फल और बुरे कर्म करने वालों को दंड देने से भी पीछे नहीं रहते. वहीं अगर शनि महाराज किसी से नाराज हो जाए तो उस जातक को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं और उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो आपको शनिवार के दिन कुछ उपाय (Shaniwar Ke Upay) को जरूर करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं शनिवार के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में.
शनिवार के दिन कौन सा उपाय करना चाहिए? (Shaniwar Ke Upay)
1. दान-पुण्य करें.
कहा जाता है कि शनिवार के दिन जरूरतमंदों को दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इस दिन आपको काली गाय को उड़द की दाल या तिल भी खिलाना चाहिए.
2. शनि यंत्र की करें पूजा
ज्योतिण के अनुसार शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करने से शनि देव की कृपा बरसती है. साथ ही शनिदोष से भी छुटकारा मिलता है.
3. पीपल पेड़ की करें पूजा
शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इस दिन पीपल पर जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें. मंत्र इस प्रकार है - ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’. साथ ही इस दिन पीपल के पेड़ को छूकर 7 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से शनि महाराज प्रसन्न होते हैं.
4. कर्ज मुक्ति के लिए
शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं. इसके साथ ही काली गाय के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर उसकी पूजा करें. ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है.
5. नौकरी के लिए
शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल के नौ दीप जलाएं और इसकी परिक्रमा करें. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा बरसती है साथ ही अच्छी नौकरी मिलने के योग बनते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Shani Dev ki Aarti: हर शनिवार को जरूर करें शनि देव की ये आरती, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति, होगा लाभ
Vishnu Ji Ki Aarti: आज गुरुवार को करें विष्णु जी की ये आरती, धन-दौलत और खुशियों से भर जाएगा घर
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किस तरह के व्यक्ति के दोस्ती करनी चाहिए
Source : News Nation Bureau