Advertisment

Shaniwar Ke Upay: दूध से धुल जाएंगे सारे कष्ट और हर पीड़ा का होगा अंत, शनिदेव के साथ इस देवता का भी मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

Shaniwar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन पूजा-पाठ और कुछ खास उपायों को करने से शनिदेव की साथ-साथ काल भैरव की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Shaniwar Ke Upay

दूध दिलाएगा शनिदेव की कृपा, हर कष्ट से मिल जाएगी मुक्ति ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Shaniwar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन पूजा-पाठ और कुछ खास उपायों को करने से शनिदेव की साथ-साथ काल भैरव की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है. ज्यतोषीयों के अनुसार काल भैरव की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं और वे भयमुक्त होता है. मान्यता है कि काल भैरव भगवान शिव का रौद्र रूप हैं. और जिस व्यक्ति को काल भैरव की कृपा प्राप्त होती है वे निर्भय हो जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनिवार के दिन पूजा करने से शनिदेव के साथ-साथ काल भैरव का आशीर्वाद भी पाया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि ये दोनों ही देव उग्र स्वरूप के हैं. साथ ही, व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही उन्हें दंड देते हैं. ऐसे में कुछ उपायों को करने से दोनों देवों के कृपा पाई जा सकती है. जानें शनिवार के दिन कौन से उपाय किए जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2022 Date and Shubh Muhurat: देवशयनी एकादशी का व्रत शुभ मुहूर्त में रखें इस दिन, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा

शनिवार के दिन कर लें ये उपाय 
- शनिवार के दिन मन, वचन और कर्मों से शुद्ध होकर ऊं प्रां प्रीं प्रौं शं शनिश्चराय नम मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति को दोनों देवों का आशीर्वाद मिलेगा. 

- 43 दिन तक लगातार शनि मंदिर में शनिदेव को नीले पुष्प अर्पित करने से लाभ होगा. 

- शनिदेव की कृपा पाने के लिए किसी बर्तन में तेल भर लें और उसमें अपना चेहरा देख लें और उस बर्तन को जमीन में गाढ़ दें. 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन शनिदेव का एक लीटर सरसों के तेल से अभिषेक करें. 

- मान्यता है कि शनिवार के दिन सिर पर कालाा तेल न लगाएं. 

यह भी पढ़ें: Angry Shandi Dev Signs and Reasons: इस वजह से हो जाता है शनिदेव का भयंकर क्रोध जागृत, व्यक्ति का ऐसा करना सिर्फ गलती नहीं होता है विनाशक अपराध

- संभव हो तो कौए या सांप को दूध या चावल खिलाएं. ऐसा करने से लाभ होगा. 

- शनिवार के दिन 800 ग्राम दूध और काले उड़द बहते हुए जल में प्रवाहित करने से लाभ होता है. 

- शनिदेव और काल भैरव की कृपा के लिए नियमित रूप से छत पर साफ-सफाई करें और परिदों के लिए दाना-पानी रखें. 

- मान्यता है कि शनिवार के दिन 12 नेत्रहीन लोगों को भोजन कराने से काल भैरव की कृपा मिलती है. 

Shaniwar ke upay Shani Dosh Shani Dev Aarti shanivar remedies shani sadhe sati shani dhahiya kal bhairav bhagwan shani dev chalisa shani stotra
Advertisment
Advertisment