Shardiya Navratri 2023 Day 5: शारदीय नवरात्रि का नौ दिवसीय शुभ त्योहार शुरू हो चुका है. यह त्योहार देवी दुर्गा और उनके नौ अलग-अलग रूपों की पूजा के लिए समर्पित है. 19 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन है और इस दिन देवी दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता के इस रूप में उनके गोद में कार्तिकेय विराजमान रहते हैं. कहा जाता है कि विधि-विधान के साथ मां स्कंदमाता की पूजा करने से बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है साथ ही मां दुर्गा भी बेहद प्रसन्न होती है. तो चलिए पूजा विधि से लेकर महत्व तक, यहां जानते हैं कि नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा कैसे करनी चाहिए. साथ ही जानिए मंत्र माता को भोग के बारे में.
मां स्कंदमाता की पूजा विधि-विधि
शारदीय नवरात्रि के दौरान मां स्कंदमाता की पूजा करने के लिए सबसे पहले स्नान के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें. फिर पूजा स्थल को गंगाजल से साफ करें. उसके बाद मां स्कंदमाता की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें. अब देवी को अक्षत, धूप, गंध, फूल, बताशा, केले, पान, सुपारी, लौंग अर्पित करें. बता दें कि ब्रह्म मुहूर्त के शुभ समय में स्कंदमाता की पूजा करना अधिक शुभ माना जाता है. उसके बाद माता की आरती करें, शंख बजाएं और फिर मंत्रों का जाप करें.
मां स्कंदमाता के मंत्र
मां स्कंदमाता की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करना अधिक शुभ माना जाता है. मंत्र इस प्रकार है - 'या देवी सर्वभूतेषू मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता, 'नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:'
मां स्कंदमाता को लगाएं केले का भोग
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता को केले और केले से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है. आप चाहें तो केले का हलवा बनाकर भी देवी को भोग लगा सकते हैं. केले का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले 5 केले लें. उसके बाद इसे छीलकर टुकड़े में काट लें. अब गैस पर कड़ाही चढ़ाएं और इसमें 1 कप घी डाल दें. जब घी गर्म हो जाए तो केले डाल दें. उसके बाद इसे कुछ मीनट तक पकाएं. फिर कुछ देर बाद इसमें एक कप चीनी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. आखिरी में इलायची पाउडर डालकर इसे उतार लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि अपनी राशि अनुसार करें ये महाउपाय, मां अंबे होंगी बेहद खुश
Source : News Nation Bureau