Shardiya Navratri 2023 Day 7: पूरे देश में शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का यह त्योहार 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ था और इसका समापन 24 अक्टूबर 2023 को होगा. वहीं 21 अक्टूबर को नवरात्रि का सातवां दिन यानी महासप्तमी मनाई जाएगी. इस दिन मां दुर्गा के सातवे स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा का विधान है. मां कालरात्रि को शुभंकरी के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इनकी विधि-विधान से पूजा करने से भय और रोग का नाश होता है और भूत प्रेत, अकाल मृत्यु, रोग आदि सभी प्रकार भी पेरशानियां भी दूर हो जाती हैं. इसके अलावा इनकी पूजा करने से माता भक्तों पर जमकर आशीर्वाद भी बरसाती है. मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की बात करें तो इनके शरीर का रंग काला है, बाल बिखरे हुए हैं और गले में माला है और इनका वाहन गधा है. तो चलिए जानते हैं मां कालरात्रि की पूजा कैसे करनी चाहिए. साथ ही जानिए मंत्र और भोग के बारे में.
मां कालरात्रि की पूजा विधि-विधि
शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद माता के सामने घी का दीपक जलाएं. फिर मां कालरात्रि को मिठाई, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल, अक्षत, धूप, गंध, गुड़, लाल रंग के फूल अर्पित करें. मां कालरात्रि की पूजा में गुड़ का विशेष महत्व होता है. इस दिन गुड़ से बने पकवान का भोग जरूर लगाएं. आखिरी में आरती करें और फिर माता के मंत्रों का जाप करें.
मां कालरात्रि के भोग और फूल
मां कालरात्रि को लाल रंग की चीजें बेहद पसंद है. इसलिए इस दिन पूजा में माता को लाल रंग के फूल अर्पित करें. इसके साथ ही इस दिन माता को गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का भोग जरूर लगाएं. आप चाहें तो मालपुआ बनाकर भी माता को भोग लगा सकते हैं.
मां कालरात्रि के मंत्र
मां कालरात्रि की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है - 'क्लीं ऐं श्रीं कालिकायै नमः ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ। ॐ कालरात्र्यै नम:'
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Shardiya Navratri 2023: इस बार शारदीय नवरात्रि पर जरूर घर लाएं ये शुभ चीजें, माता रानी होंगी बेहद प्रसन्न
Maa Pitambara Devi Temple: इस मंदिर में जाने से हर मनोकामना पूरी करती हैं मां, नवरात्रि पर जरूर करें यहां दर्शन
Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि अपनी राशि अनुसार करें ये महाउपाय, मां अंबे होंगी बेहद खुश
Source :