Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना होगी पूरी, बस करें तुलसी से जुड़े ये काम

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में नवरात्रि को लेकर कई सारी मान्यताएं प्रचलित है जिसे लोग आज भी अपनाते है. आज हम आपको इन्हीं मान्यताओं में से एक के बारे में बताने जा रहे हैं.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Vastu Tips For Tulsi

Vastu Tips For Tulsi( Photo Credit : PEXELS )

Advertisment

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसे पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पूरे नौ दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपूर्ण रूप से मां दुर्गा को समर्पित होता है. इस दौरान भक्त मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए विधि-विधान के साथ अलग-अलग उपाय भी करते हैं. इन्हीं उपायों में से एक तुलसी के पौधे से जुड़ा है. हिंदू धर्म में इस पौधे को मा लक्ष्‍मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में यदि आप नवरात्रि के शुभ अवसर पर तुलसी की पुजा करने के साथ उससे जुड़ा ये उपाय करेंगे तो इससे मां दुर्गा और मां लक्ष्मी दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त होगा. तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में. 

नवरात्रि के दौरान मां तुलसी की करें पूजा 

तुलसी नवरात्रि उत्सव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसलिए नवरात्रि के दौरान भक्तों को तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का दिव्य अवतार मानते हुए उसकी आरती करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में धन, और सुख-समृद्धि आती है. 

नवरात्रि पर करें तुलसी से जुड़ा ये उपाय

1. अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो आज ही इसे घर पर लगाएं. मान्यता है कि नवरात्रि के मौके पर तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर में खुशहाली आती है साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. वास्तु के अनुसार इस पौधे को आप ईशान कोण लगाएं. 

2. नवरात्रि में मां दुर्गा के सामने दीपक जलाने के बाद प्रतिदिन सुबह और शाम तुलसी के पौधे की आरती करें और घी का दीपक जलाएं. इसके साथ ही तुलसी के मंत्रों का जाप करें और देवी लक्ष्मी की पूजा करके उनसे समृद्धि का आशीर्वाद मांगें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है. 

3. नवरात्रि के दौरान तुलसी के पौधे की विधि-विधान के साथ पूजा करें. मान्यता है कि नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करने से सेहत संबंधी सारी परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही आर्थिक तंगी का भी सामना नहीं करना पड़ता है. 

4. तुलसी के पौधे के आसपास के वातावरण को साफ रखें तभी आपके घर में मां दुर्गा का आगमन होगा. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें - 

Shardiya Navratri 2023: इस बार शारदीय नवरात्रि पर जरूर घर लाएं ये शुभ चीजें, माता रानी होंगी बेहद प्रसन्न

Maa Pitambara Devi Temple: इस मंदिर में जाने से हर मनोकामना पूरी करती हैं मां, नवरात्रि पर जरूर करें यहां दर्शन

Navratri Colours 2023: नवरात्रि के 9 दिनों के ये हैं 9 रंग, जानिए नौ देवियों के रंगों का महत्त्व

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi shardiya navratri Tulsi Upay Shardiya navratri 2023 navratri 2023 tulsi tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment