दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस मनाने की परंपरा है. यह त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन देवी महालक्ष्मी और कुबेर का पूजन होता है. वहीं धनतेरस की शाम परिवार की सुख समृद्धि के लिए यम नाम का दीपक भी जलया जाता है. इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. 25 अक्टूबर को त्रायोदशी में स्थिर लग्न में सुबह 7:08 मिनट से शुरू होकर 26 को दोपहर में 3:46 बजे तक रहेगी. इस बीच की गयी खरीददारी शुभ और फलदायक होगी. उन्होंने बताया कि इस दिन धन्वन्तरि पूजन के लिये श्रेष्ठ मुहूर्त प्रदोष काल एवं वृष लग्न शाम 5:39 बजे से 8:47 बजे तक रहेगा.
ऐसे करें पूजन
धन्वंतरि और लक्ष्मी गणेश की पूजा करने के लिए सबसे पहले एक लकड़ी का पाटा लें और उस पर स्वास्तिक का निशान बनाएं. पाटे पर तेल का दिया जलाकर रख दें और गंगाजल की छीटें लगाए. दीपक पर रोली और चावल का तिलक लगाएं. दिपक में थोड़ी सा मीठा डालकर भोग लगाएं फिर देवी लक्ष्मी और गणेश भगवान को कुछ पैसे चढ़ाएं. दीपक का आर्शीवाद लेकर दिए को मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में रखें.
राशि के अनुसार खरीदारी
- मेष: सोने-चांदी खरीदें. केमिकल, चमड़े और लोहे के काम करने से बचें.
- वृष: कपड़ा, चांदी, अनाज, दूध से बने पदार्थ वाहन, ऑटो पार्टस
- मिथुन: सोना, कपड़ा , स्टील और खाद्य सामग्री
- कर्क: मोती रत्न, खाद्य सामग्री, श्वेत वस्त्र, शेयर और फाइनेंस कंपनी में निवेश करें
- सिंह: इलेक्ट्रानिक सामान, सोना, कांस्य धातु, माणिक्य रत्न, खरीदा शुभ होगा.
- कन्या: शिक्षा, सोना, हरा कपड़ा, पन्ना रत्न, चमड़ से बने सामान खरीदना शुभ होगा.
- तुला: कोई भी जरूरत का यंत्र, सोना-चांदी, कपड़ा खरीदना शुभ होगा.
- वृश्चिक: कोई भी रत्न, सोना, चावल, खाद्य पदार्थ में निवेश करें.
- धनु: सोना चांदी, रत्न कोई भी चीज खरीदें वो शुभ होगा.
- मकर : अष्टधातु, स्टील, श्याम वस्त्र, वाहन, खरीदना शुभ रहेगा.
- कुंभ: अष्टधातु, स्टील, श्याम वस्त्र, वाहन, खरीदना शुभ रहेगा.
- मीन: सोना, चांदी, अष्टधातु, पीला कपड़ा,चावल आदि खरीदें.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो