Shravan Amavasya 2022 Plants For Pitr Dosh: भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के रूप में जाना जाता है. इस पावन पर्व भगवान शिव के साथ माता पार्वती और देवी-देवताओं के समान पूजनीय पेड़-पौधों की पूजा और उसे लगाने का बहुत महत्व माना गया है. हरियाली अमावस्या का पावन पर्व इस साल 28 जुलाई 2022, गुरुवार को पड़ने जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस दिन किसी पूजा या उपाय को करने पर कुंडली से जुड़े तमाम तरह के दोष दूर और जीवन से जुड़ी कामनाएं पूरी होंगी. साथ ही यह भी जानते हैं कि हरियाली अमावस्या पर किस पौधे को लगाने या पूजने पर कौन सा फल मिलता है.
यह भी पढ़ें: Shiv Puran Brahma Story: जब ब्रह्म देव के झूठ ने छीन लिया उनसे भगवान का पद, गंवा बैठे थे अपना सिर
हरियाली अमावस्या की पूजा के पांच बड़े लाभ
- भगवान शिव के प्रिय सावन मास में पड़ने वाली हरियाली अमावस्या के दिन विधि-विधान से शिव पूजन करने पर व्यक्ति की कुंडली से जुड़ा कालसर्प दोष, शनि दोष आदि दूर होता है.
- हरियाली अमावस्या के दिन न सिर्फ पूजन बल्कि दान का भी बहुत ज्यादा महत्व है. मान्यता है कि हरियाली अमावस्या के दिन अपने पितरों के निमित्त श्रद्धा के साथ अन्न, भोजन और वस्त्र आदि का दान करने पर पितरों का आशीर्वाद बरसता है.
- मान्यता है कि हरियाली अमावस्या के दिन पौधों को लगाने और इसे दान देने व्यक्ति को अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
- हरियाली अमावस्या पर विधि-विधान से हवन करने पर जीवन से जुड़े दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- हरियाली अमावस्या पर विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने पर अविवाहित कन्याओं को मनचाहा वर और विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
किस पेड़ को लगाने पर कौन सा मिलता है फल
- हरियाली अमावस्या के दिन यदि आप आंवला का पौधा लगाते हैं तो आप पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है.
- हरियाली अमावस्या पर यदि आप शमी का पौधा लगाते हैं और उसकी प्रतिदिन पूजा करते हैं तो आप पर भगवान शिव के साथ गणपति की कृपा बरसती है और कुंडली का शनि दोष दूर होता है.
- श्रावण मास की अमावस्या पर यदि आप बिल्व यानि बेल का पौधा लगाते हैं तो आप पर देवों के देव महादेव की कृपा बरसती है.
- हरियाली अमावस्या पर श्रीफल या फिर कहें नारियल और बरगद का पेड़ लगाने से व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- हरियाली अमावस्या पर पीपल के पौधे को लगाने और उसकी पूजा करने पर व्यक्ति को अनंत पुण्य फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन पीपल का पौधा लगाने और पूजा करने से पितृ दोष दूर होता है और व्यक्ति को पितरों का आशीर्वााद प्राप्त होता है.