Advertisment

Shukrawaar 2022 : शुक्रवार के दिन चढ़ाएं मां लक्ष्मी को ये 5 फूल, मिलेगा ये लाभ

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है, इनको खुश रखने से घर में धन की वृद्धि होती है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shukrawaar 2022

Shukrawaar 2022 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Shukrawaar 2022 : मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है, इनको खुश रखने से घर में धन की वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति का वास होता है. इनको खुश रखने के लिए लोग कई तरह की पूजा-पाठ करवाते हैं, व्रत रखते हैं. जिससे उनके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे, तो ऐसे में आइए आज हम आपको बताएंगे कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को कौन से फूल चढ़ाने चाहिए, जिससे वह प्रसन्न हो और हमारी सारी मनोकामना पूरी करें. 

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये फूल

1-लाल गुड़हल का फूल चढ़ाएं
गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय फूल माना जाता है, इससे धन में वृद्धि होती है और घर की सुख-शांति बनीं रहती है.

2-सफेद कनेर का फूल चढ़ाएं
मां लक्ष्मी को सफेद कनेर का फूल चढ़ाने से घर की सुख-शांति बनीं रहती है और आपको तनाव से मुक्ति मिलती है, इसका पेड़ अगर आप अपने घर में लगा रहे हैं, तो इससे आपके घर कभी धन की कमी नहीं होगी.

3-मां लक्ष्मी को चढ़ाएं लाल गुलाब
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल गुलाब चढ़ाना बेहद शुब होता है. इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है और भौतिक सुख की प्राप्ति होती है.

4-मां लक्ष्मी को चढ़ाएं गेंदे का फूल 
मां लक्ष्मी को गेंदे का फूल चढ़ाना भी बेहद शुभ होता है. इसे चढ़ाने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.

ये भी पढ़ें-New Year Vastu Tips 2022 : नए साल में घर पर लाएं ये चीजें, तरक्की की टेंशन हमेशा के लिए हो जाएगी खत्म !

5-मां लक्ष्मी को चढ़ाएं कमल का फूल
साक्षात मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजती हैं, इसे चढ़ाने से व्यक्ति पर देवी मां मेहरबान रहती हैं और समाज में मान-सम्मान दिलाती हैं और आपके सारे दुख दूर कर देती हैं.

laxmi ji puja vidhi news nation videos news nation live न्यूज़ नेशन white kaner flower Friday Puja shukrawar puja vidhi laxmi ji upay laxmi ji flower red rose laxmi ji kamal flower sunflower laxmi puja hibicus laxmi puja
Advertisment
Advertisment
Advertisment