Shukrawaar Upay 2022 : सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है. इस दिन सभी देवी-देवताओं की अगर विधिवत पूजा की जाए, तो शुभ फल की प्राप्ति होती है और उनका आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर बना रहता है, जिसमें से एक दिन शुक्रवार भी है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन इनकी पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा हमेशा आपके ऊपर बनीं रहती है. जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है, उनके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है. इस दिन शुक्रदेव की भी विशेष पूजा की जाती है. शुक्रदेव को सुख-सौंदर्य और रोमांस का देवता कहा जाता है, इस दिन इनकी पूजा करने से आपका जीवन प्रेममय रहता है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन अगर जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ इन उपायों को करता है, तो उनके जीवन में हमेशा बरकत बनीं रहती है और उनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शुक्रवार के दिन किए गए कुछ उपायों को बताएंगे, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. इसके अलावा इस दिन किन चीजों का दान करना सबसे शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें-New Year 2023 Calendar: भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं कैलेंडर, रुक जाएगा तरक्की का रास्ता
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
1.मां लक्ष्मी और शुक्र देवता को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत जरूर रखें, यह बेहद कारगर साबित होता है.
2.इस दिन शुक्र देव के इस खास मंत्र का 108 बार जाप जरूर करना चाहिए.
ये है वो मंत्र
“ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं”
3.इस दिन शुक्र ग्रह से संबंधित सफेद चीजों का दान जैसे कि दूध, दही, आटा, मिश्री, चावल अवश्य करना चाहिए.
4.इस दिन अपने घर को साफ-सुथरा रखना सबसे जरूरी होता है, वरना मां लक्ष्मी और शुक्र देव आपसे नाराज हो सकते हैं.
5.शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र पहनकर ही पूजा करना चाहिए.
6.अगर आप मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो साथ में भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें. बिना विष्णु भगवान के पूजा किए बिना अधूरी मानी जाती है. इससे धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है.
7.इस दिन मां लक्ष्मी की आरती करने से पहले विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए. इससे आपके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें-New Year Upay 2023: नए साल के पहले दिन करें ये उपाय, भाग्य देगा हमेशा आपका साथ
8.मां लक्ष्मी को पूजा में गुड़हल का फूल जरूर अर्पित करना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं.