Shukrawar ke Upay: सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. वहीं कई भक्त शुक्रवार के दिन व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवी की विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत करने से जातक को सुख-समृद्धि और धन-धान्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. आज यानी 5 जनवरी को साल 2024 का पहला शुक्रवार है. ऐसे में अगर आप इस दिन कुछ उपाय कर लेंगे तो इससे धन संबंधी परेशानियों से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही मां लक्ष्मी की खूब कृपा भी बरसेगी. तो चलिए जानते हैं शु्क्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में.
साल के पहले शु्क्रवार को करें ये उपाय
1. ज्योतिष के अनुसार आज आप अपने पूजा घर में मां लक्ष्मी की गुलाबी फूल पर विराजमान प्रतिमा स्थापित करें. उसके बाद नियमित रूप से इनकी पूजा करें. मानयता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. साथ ही आर्थिक तंगी का भी सामना नहीं करना पड़ता है.
2. ज्योतिष के अनुसार साल के पहले शुक्रवार के दिन जरूरतमंदों को सफेद चीजों का दान करें. इस दिन आटा दान करना सबसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन आटे का दान करने से मां लक्ष्मी बेहद खुश होती हैं. इसके अलावा इस दिन आप सफेद चीजें जैसे दूध, दही, कपूर या सफेद कपड़ों आदि का भी दान करना चाहिए.
3. ज्योतिष के अनुसार मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान देवी को गुलाबी फूल या कमल फूल चढ़ाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. पूजा के बाद देवी के सामने घी का दीपक जलाएं. इससे पैसों की तंगी दूर होगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
कैसे लोगों के जीवन में बदलाव लाता है रुद्राक्ष , क्यों है ये हर किसी के लिए महत्वपूर्ण?
Vishnu Ji ki Aarti: गुरुवार के दिन जरूर करें ये आरती, पूरे साल बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा!
Source : News Nation Bureau