Shukrawar ke upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी देवी-देवता का दिन माना जाता है. ठीक इसी प्रकार हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करने से देवी अपने सभी भक्तों के कष्ट दूर करती हैं. धर्म शास्त्रों के मुताबिक शुक्रवार मां लक्ष्मी की पूजा करने के अलावा अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किया जाए तो इससे भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कहा जाता है कि इस दिन इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न भी होती हैं. तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
शुक्रवार के आसान उपाय
1. मुख्य द्वार को साफ सुथरा रखें
ज्योतिष कहता है कि जहां पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है वहां पर मां लक्ष्मी वास करती हैं. हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है तो ऐसे में आपको इस दिन घर के मुख्य द्वार को जरूर साफ रखना चाहिए. इसके साथ ही स्वास्तिक बनाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर आएंगी.
2. इस समय घर को न रखें अंधेरा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में शाम के समय मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में शाम के समय घर को अंधेरा न रखें. कहा जाता है कि घर को अंधेरा रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इसके साथ ही घर में मां लक्ष्मी भी प्रवेश नहीं करती हैं.
3. गाय को रोटी खिलाएं
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शुक्रवार के दिन गाय को रोटी खिलाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह गाय को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. साथ ही ऐसा करने से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
4. दान-पुण्य करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन जरूरतमंदों को दान-पुण्य जरूर करना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.
5. कमल का उपाय
मां लक्ष्मी को कमल का फूल अति प्रिय है. ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद उन्हें कमल का फूल जरूर चढ़ाएं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Samudrika Shastra: जिस लड़की में होते हैं माता सीता के ये 10 गुण, पति के लिए होती हैं बहुत भाग्यशाली
Paush Amavasya Upay: साल की पहली अमावस्या पर जरूर करें ये 7 काम, चमक जाएगा आपका सोया हुआ भाग्य
Source : News Nation Bureau