Buddha Purnima Significance 2023 : हिंदू धर्म में पूर्णिमा का खास महत्व है. इस दिन व्रत रखने औऱ भगवान विष्णु की पूजा करने से अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होती है. वहीं हिंदू पंचांग में हर माह एक पूर्णिमा तिथि और कुल मिलाकर 12 पूर्णिमा तिथियां पड़ती है. जिनमें से एक वैशाख पूर्णिमा भी है. वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि न सिर्फ हिंदू बल्कि बौध धर्म के लोग पूरे विधि-विधान के साथ मनाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ महात्मा बुद्ध की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ करते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बुद्ध पूर्णिमा की शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Chandra Grahan 2023 : लगने वाला है साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें क्या है मान्यताएं
जानें कब है बुद्ध पूर्णिमा
बुद्ध पूर्णिमा दिनांक 4 मई को रात 11 बजकर 44 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 5 मई दिन शुक्रवार को रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगा. इसके उदया तिथि के हिसाब से इस साल बुद्ध पूर्णिमा दिनांक 05 को मनाई जाएगी.
इस दिन कौन से बन रहे हैं शुभ योग
बुद्ध पूर्णिमा के दिन रात 09:37 मिनट पर स्वाति नक्षत्र का योग बन रहा है. इसके बाद विशाखा नक्षत्र का योग है.
इस विधि से करें भगवान बुद्ध की पूजा
1. बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दें और उनके मंत्रों का जाप करें.
2. इस दिन भगवान बुद्ध का ध्यान करें.
3. भगवान बुद्ध का शहद का भोग लगाएं.
4. इस दिन उनके द्वारा दिए सीख को पढ़ें और अपने जीवन में उतारें.
जानें बुद्ध पूर्णिमा का महत्व क्या है
इस साल भगवान बुद्ध की 2585वीं जयंती मनाई जाएगी. ऐसी मान्यता है कि गौतम बुद्ध को याद कर उनकी सीख को अमल करें,इससे आध्यात्म में बढ़ोतरी होती है. इससे आपकी जीवनन की कठिनाइयों से लड़ने की आपके अंदर क्षमता बढ़ेगी और आपको सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी.