Significance Of Jau (Barley) in Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में बोए जाने वाली पवित्र जौ है माता रानी के भाई का प्रतीक, सर्व प्रथम ब्रह्मा जी बने थे साक्षी

Significance Of Jau (Barley) in Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में जौ बोने का अत्यधिक महत्व है. जौ के बिना नवरात्र और माता रानी की पूजा अपूर्ण मानी जाती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
नवरात्रि में बोए जाने वाली पवित्र जौ है माता रानी के भाई का प्रतीक

नवरात्रि में बोए जाने वाली पवित्र जौ है माता रानी के भाई का प्रतीक( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Significance Of Jau (Barley) in Chaitra Navratri 2022: चैत्र माह की पवित्र नवरात्रि 2 अप्रैल, 2022 यानी कि आज से शुरू हो गई है. आज नवरात्रि का प्रथम दिवस है. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की भक्ति और उपासना करने से चित्त शांत और मन पवित्र होता है. इसके अलावा मनोकामना की भी पूर्ति होती है. नवरात्रि में ज्वारे यानी 'जौ' का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के लिए जौ का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल जौ पर ही कलश को स्थापित किया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसे में आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर नवरात्रि के दौरान जौ क्यों बोया जाता है और उसका क्या महत्व है. साथ ही ये भी बताएंगे कि कैसे जौ माता रानी के भाई का प्रतीक है. 

यह भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2022 Lucky Zodiac Signs: हिंदू नववर्ष पर 1500 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर बरसेगा पैसा और इन्हें रहना होगा सावधान

नवरात्रि में क्यों बोए जाते हैं जौ?
जौ के बारे में धार्मिक ग्रंथों में कथा आती है कि इस जब ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की तो उस वक्त की पहली वनस्पति 'जौ' थी. मान्यता है कि सृष्टि की रचना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन हुई थी. यही कारण है कि नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के लिए पूरे विधि-विधान से जौ बोए जाते है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक जौ भगवान विष्णु का प्रतीक है, इसलिए घट स्थापना के लिए सबसे पहले जौ की पूजा की जाती है. साथ ही उसके ऊपर कलश स्थापित किया जाता है. 

बता दें कि, पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु को माता पार्वती का भाई माना जाता है क्योंकि उनके और भगवान  शिव के विवाह में माता की ओर से भाई के द्वारा निभाए जाने प्रत्येक रस्म को भगवान  विष्णु ने ही निभाया था. यही वजह है कि जौ अगर हरा भरा रूप लेती है तो न सिर्फ माता रानी की कृपा होती है बल्कि भगवान विष्णु का भी असीम आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर न सिर्फ धन संपदा अपितु अन्न से भी भरा रहता है.  

यह भी पढ़ें: Hindu New Year 2022: हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 से जुड़ा है गणित का शुरुआती इतिहास... जानें भगवान राम के लिए कैसे बना ये साल खास और आज के दिन की पूर्ण पूजा विधि

जौ (यव) क्या होता है?  
अधिकांश लोग जौ को ज्वारे भी करते हैं. संस्कृत भाष में इसे यव कहा जाता है. नवरात्रि के दौरान घर, मंदिर और अन्य पूजा स्थलों पर मिट्टी के बर्तन में जौ बोए जाते हैं. साथ ही रोजाना मां दुर्गा की पूजा से पहले इसमें जल अर्पित किया जाता है. नवरात्रि के आखिरी दिनों में यह हरा-भरा दिखने लगता है. नवरात्रि के समापन पर इसे किसी पवित्र किसी या तालाब में प्रवाहित कर दिया जाता है.  

chaitra navratri chaitra navratri 2022 navami pujan vidhi chaitra navratri 2022 effect on zodiac signs chaitra navratri 2022 maha mantra chaitra navratri 2022 barley importance barley importance in chaitra navratri jau bone ka mahatva in navratri chaitra
Advertisment
Advertisment
Advertisment