Sindoor ke Upay: सनातन धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व है. पूजा-पाठ के दौरान देवी-देवताओं के श्रृंगार में सिंदूर का उपयोग किया जाता है. हमारी भारतीय संस्कृति में 16 श्रृंगार बेहद शुभ माना जाता है. उसी श्रृंगार में से एक सिंदूर है. सिंदूर को सुहाग का निशानी माना जाता है. वहीं सिंदूर को सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा बजरंगबली हनुमान को भी सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित किया जाता है. वहीं धार्मिक ग्रंथों में सिंदूर के उपायों के बारे में भी बताया गया है. जिन उपयोगों को करने से हमारी जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको सिंदूर के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है और शनिदेव बेहद प्रसन्न होते हैं
ये भी पढ़ें-Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन करें ये उपाय, खुल जाएगा बंद किस्मत का दरवाजा
सिंदूर के इन उपायों से बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
1.आर्थिक परेशानी से पाना चाहते हैं छुटकारा
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर व्यापार और नौकरी में मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है. तो आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक नारियल पर सिंदूर लगाएं और उसे लाल कपड़े से बांधकर इनकी पूजा करें और मां लक्ष्मी का ध्यान करें. पूजा करने के बाद उस नारियल को आप अपने व्यवसायिक स्थान पर रख दें. इससे आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.
2. कार्य में एकाग्रता बनाए रखने के लिए
बुधवार को भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं, इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, इसके अलावा आपके पढ़ाई में भी मन लगेगा और नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें-Rashifal 2022 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन , यहां पढ़ें
3.शनिदेव को करें प्रसन्न, बनेंगे काम
कहते हैं, शनिदेव को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है. इनके प्रसन्न होने से सारी समस्याएं दूर हो जाती है. बता दें शनिवार के दिन सरसों के तेल में सिंदूर मिलाएं और शनिदेव को लगाएं. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा आपको बुरी नजर से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं अगर आप उस सिंदूर को घर कते दरवाजे पर लगाते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है और घर में हमेशा वास करती हैं.