Omens And Bad Omens of Sneezing: छींक आना वैसे तो स्वाभाविक होता है. लेकिन शकुन शास्त्र के अनुसार छींक किस समय आ रही है इसके विभिन्न अर्थ होते हैं. कभी छींक आना शुभ होता है तो कभी छींक को अशुभ माना जाता है और उस मंगल कार्य को वहीं रोक दिया जाता है. खासकर पूजा के समय छींक आना हिंदू धर्म में बेहद अशुभ माना जाता है. लेकिन ऐसा क्यों हैं इसका क्या कारण है ये आज जानने की कोशिश करेंगे. साथ ही छींक आना शुभ कब माना जाता है और छींक आना अशुभ कब होता है ये भी जानते हैं.
एक छींक आना शुभ या अशुभ, दो छींक आना शुभ या अशुभ, तीन छींक आना शुभ या अशुभ, छींक आना शुभ या अशुभ ये ऐसे सवाल हैं जिसे इंटरनेट पर लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि छींकने के शगुन और अपशगुन क्या हैं.
शुभ कार्य पर जाते समय छींकना
कहते हैं आप जब सुबह काम से निकलते हैं या किसी शुभ कार्य के लिए कहीं जा रहे होते हैं तो घर से निकलने से पहले अगर आपको छींक आ जाए तो इसे अपशगुन माना जाता है. बड़े बजुर्ग कहते हैं कि अगर ऐसा हो तो थोड़ा रुककर निकलना चाहिए. लेकिन आपको एक अगर उसी के साथ दूसरी छींक आ जाए तो ऐसा माना जाता है कि आपका काम आसानी से बन जाएगा. इस छींक को शगुन की तरह देखा जाता है.
श्मशान घाट या दुर्घटना स्थल पर छींक आना
अगर आप किसी दुर्घटना स्थल पर खड़े हैं या कहीं श्मशान घाट पर गए हैं और आपको वहां छींक आ गयी है तो ऐसा माना जाता है कि शुभ है और आपके जीवन पर आने वाला संकट टल गया.
गाय का छींकना
अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो आपको रास्ते में कोई गाय दिख जाए और वो छींक दे तो समझिए कि आपके सारे कार्य सफल होंगे. ये शगुन माना जाता है.
नहाते समय छींक आना
कई बार ऐसा होता है कि नहाते समय अचानक से छींक आ जाती है. तो ये किसी बीमारी का नहीं बल्कि इस बात का संकेत है कि आपका दिन आज अच्छा होगा.
पैसा गिनते समय छींक आना
शकुन शास्त्र के अनुसार अगर पैसे गिनते समय आपको एक से अधिक बार छींक आ जाए तो समझें इससे आपको धन लाभ होने वाला है. उस पैसे को आप संभालने की जगह इंवेस्ट कर देंगे तो आपको मुनाफा होगा.
4. खाना खाते समय छींक आना शुभ या अशुभ?
शगुन शास्त्र के अनुसार, अगर आपको भोजन करते समय छींक आ जाए तो यह अशुभ माना जाता है। ऐसा होने पर कुछ समय के बाद खाना खाएं। वहीं यदि कोई मरीज दवा खा रहा है और उसे उस वक्त छींक आ जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि रोगी जल्द स्वस्थ होने वाला है।
Source : News Nation Bureau