Somwar Ke Upay: कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ बहुत ही भोले होते हैं और इन्हें प्रसन्न करना बहुत ही आसान होता है. कहा जाता है कि जो भी भक्त शिव जी को प्रसन्न कर लेता है तो उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं. यूं तो हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है इस दिन शिव जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा बरसती है. इसके साथ ही ज्योतिष के अनुसार इस दिन आपको कुछ खास उपाय भी करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में.
सोमवार के दिन करें ये खास उपाय (Somwar Ke Upay)
1. सोमवार के दिन करें दान
ज्योतिष के अनुसार सोमवार के दिन सफेद चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन किसी जरूरतमंद को चावल, दही, सफेद कपड़ा, दूध या फिर दूध से बनी चीजें, मिठाई, धन आदि का करना चाहिए. ऐसा करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं.
2. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
अगर आपका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा है तो ऐसे में सोमवार के दिन आपको पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. इस दौरान इन मंत्रों का भी जाप करें. मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ नमः शिवाय' , 'ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:'. मान्यता है कि इससे पति और पत्नी के रिश्ते मधुर और मजबूत होते हैं.
3. शिवलिंग की पूजा करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाना चाहिए. इस दौरान 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का भी जाप करते रहें. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और आपके घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने का आशीर्वाद देंगे.
4. आर्थिक लाभ के लिए
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में सोमवार के दिन शिव जी को पीले या लाल रंग के चंदन से तिलक लगाएं. ऐसा करने से पैसों की तंगी दूर होगी. इसके साथ ही आपका घर धन-दौलत से भर जाएगा.
5. मनचाहा लाभ के लिए
अगर आप मनचाहा लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए सोमवार के दिन 21 बेलपत्र पर चंदन से 'ॐ नमः शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होने लगेगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
ये भी पढ़ें-
शायद नहीं जानते होंगे आप, भगवान राम और उनके भाईयों की पौराणिक कथा
आखिर राम का नाम क्यों है सत्य...जानिए इसके पीछे की ये बड़ी वजह
Source : News Nation Bureau