Somwar Upay 2022 : सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, इसके अलावा जिस भी व्यक्ति के कुंडली में चंद्र दोष होता है, उसे ठीक किया जा सकता है. चंद्र ग्रह हमारे मन का प्रतीक माना जाता है, इनके उपाय करने से शांति,सेहत और समृद्धि की प्राप्ति होती है. सोमवार के दिन जो व्यक्ति भगवान शिव की उपासना करता है और उनकी विधिवत पूजा करता है, उनकी सारी इच्छाएं पूरी होती है. खासकर जिन लोगों का स्वभाव क्रोधी होता है, उनको खासकर सोमवार के दिन उपवास रखना चाहिए. भगवान शिव लोगों की सारी मनोकामना पूरी करते हैं. कहते है, कोई कुंवारी लड़की भगवान शिव की सच्चे मन में व्रत रखकर उनकी पूजा करती हैं. उन्हें मनचाहा पति मिलता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सोमवार के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Palmistry 2022: क्या आपके भी हाथ में है विष्णु रेखा, बेहद भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग
सोमवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम
1.सोमवार के दिन शक्कर नहीं खाना चाहिए.
2.इस दिन किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान करने से बचना चाहिए.
3.सोमवार के दिन उत्तर,पूर्व और अग्नेय में यात्रा करने से बचना चाहिए.पूर्व दिशा में खासकर यात्रा करने से बचना चाहिए.
4.इस दिन मां से किसी भी बात पर बहस करने से बचें.
5.बैंगन,कटहल,सरसो का साग, काला तिल,उड़द,मसालेदार सब्जी खाना खाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Tilak Astrology 2022 : इन राशि वालों को नहीं लगाना चाहिए लाल रंग का तिलक, जानें क्यों
6.सोमवार के दिन नीले और जामुनी कपड़े नहीं पहनना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Aditya Hriday Stotra: अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति है कमजोर, तो करें इस स्तोत्रम का पाठ
7.रात में कटोरी में पानी भरकर सिरहाने रख दें और सुबह पीपल के पेड़ में डाल दें, इससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.
8.भगवान शिव को पीले मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए.
9.सोमवार के दिन किसी से वाद-विवाद करने से बचें.
10.भगवान शिव को काले रंग के फूल कभी नहीं चढ़ाना चाहिए.