Advertisment

Hanuman Ji Ke Upay: नए साल के पहले मंगलवार से शुरु करें ये उपाय, हनुमान जी की कृपा से धन संबंधी परेशानियां होंगी दूर 

Hanuman Ji Ke Upay: नए साल का पहला मंगलवार बहुत ही खास होता है. ऐसे में अगर आप हनुमान जी के विशेष उपाय पहले मंगलवार से शुरु करते हैं तो सालभर आप पर बाबा की कृपा बनी रहती है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Hanuman Ji Ke Upay

Tuesday Ke Upay( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Hanuman Ji Ke Upay: धन की समस्या हर घर की है. बढ़ती महंगाई में शायद ही कोई ऐसा बचा हो जिस पर कर्जों को बोझ ना हो. किसी पर मकान की EMI है तो किसी पर कार की, कुछ लोगों के क्रेडिट कार्ड पर भी कर्जा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आय के साधनों में जब तक वृद्धि नहीं होगी तब तक इस समस्या का समाधान मिलना मुश्किल है. भक्ति में बहुत शक्ति है. खासकर जब हनुमान बाबा के भक्तों की बात करें तो उनके कष्टों का निवारण होने में समय नहीं लगता. बजरंगबली की कृपा अगर आप पर आने वाले साल में बनी रही तो आपके घर में धन की कमी नहीं होगी. साल के पहले मंगलवार हनुमान जी का नाम जरुर लेना चाहिए. इससे आपके और आपके परिवार के कष्ट समाप्त होते हैं. अगर आपको पैसा चाहिए तो सिर्फ लक्ष्मी ही नहीं मंगलवार के दिन बजरंग बली भी आपको मालामाल बना सकते हैं. आपको बस नए साल 2024 में 10 उपाय करने हैं. ये उपाय क्या है आइए जानते हैं

हनुमान चालीसा का पाठ सबसे सरल उपाय है बजरंग बली को प्रसन्न करने का, हर रोज या हर मंगलवार और शनिवार को चालीसा का पाठ करना चाहिए.

श्रीरामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमानजी बहुत जल्द शुभ फल प्रदान करते हैं.

हनुमानजी को हर मंगलवार या शनिवार सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए. सिंदूर बजरंगबली को अति प्रिय है और जो भक्त उन्हें सिंदूर अर्पित करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

हर मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बली को बना हुआ बनारसी पान चढ़ाना चाहिए. बनारसी पत्ते का बना हुआ पान चढ़ाने से भी हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है.

नियमित रूप से हनुमानजी को धूप-अगरबत्ती लगाना चाहिए. गेंदे के फूल से बना हार अर्पित करना चाहिए. 

हनुमानजी को फोटो घर में किसी पवित्र स्थान पर लगाएं. फोटो ऐसे लगाएं जिससे हनुमानजी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दिखाई दें.

हर रोज रात के समय हनुमानजी के सामने तेल का दीपक लगाना चाहिए। इससे बहुत जल्द व्यक्ति का बुरा समय बदल जाता है। धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

किसी भी खास मुहूर्त में या त्यौहार या विशेष तिथि पर हनुमानजी का पूरा शृंगार अपनी श्रद्धा से करना चाहिए. 

जो भक्त रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करते हैं या इनके दोहे प्रतिदिन पढ़ते हैं तो उन्हें हनुमानजी का विशेष स्नेह प्राप्त होता है. 

श्रीराम के मंत्रों का जप करने वाले भक्त पर हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और सदैव कृपा बनाए रखते हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

upay hanuman ji ke upay hanuman astro remedies New Year 2024 Mangalwar Upay Tuesday Ke Upay
Advertisment
Advertisment