Surahi Vastu Tips: सुराही की सही दिशा खोल देगी धन के सारे स्रोत, मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से मिटेगा कर्ज का बोझ

Surahi Vastu Tips: आज हम आपको बताएंगे कि घर में मिट्टी की सुराही को किस जगह पर रखना मां लक्ष्मी की कृपा बरसाता है और घर में धन के नए नए स्रोत खोलता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Surahi Vastu Tips

सुराही की सही दिशा खोल देगी धन के सारे स्रोत, मिटेगा कर्ज का बोझ ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Surahi Vastu Tips: जो लोग वास्तु शास्त्र को मानते हैं वो ये जानते हैं कि घर को बनवाने से लेकर इसकी साजसज्जा में वास्तु का कितना महत्व है. अगर वास्तु के हिसाब से घर हो तो सुख-समृद्धि आती है वहीं वास्तु के अपोजिट अगर घर और उसकी साज-सज्जा है तो उल्टा भी हो सकता है. इसलिए हम आपको बताते हैं कि वास्तु के हिसाब से कौन सी चीज कहां और कैसी होनी चाहिए. इस कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि घर में मिट्टी की सुराही या मटका या फिर घड़ा किस कोने में रख सकते हैं जिससे सुख-समृद्धि आए और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.

यह भी पढ़ें: Reason Behind Not Eating Rice On Ekadashi: एकादशी के दिन चावल को क्यों माना जाता है मांसाहार भोजन, जानें चंद्रमा से जुड़ा ये गूढ़ रहस्य

इस दिशा में रखें मिट्टी की सुराही
- वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी के घड़े अथवा सुराही को पानी से भरकर उत्तर दिशा में रखना चाहिए. ध्यन दे कि मटका कभी पूरा खाली न हो, उससे पहले ही उसमें पानी भर दें. 

- उत्तर दिशा में होता है देवी-देवताओं का वास.

- वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर दिशा देवी-देवताओं की होती है, इसलिए उत्तर दिशा में घड़ा या सुराही रखने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और आपका घर धन-सम्पदा से भरा होता है.

मां लक्ष्मी की कृपा के लिए करें ये काम
- घर को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित रखें, इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

- शाम को तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दीपक जलाएं, इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

vastu shastra maa lakshmi Maa Laxmi Puja Surahi Vastu Tips मिट्टी का घड़ा कहां रखें सुराही कहां रखें mitti ka ghada surahi
Advertisment
Advertisment
Advertisment