Surya Gochar 2023: ज्योतिष विद्वान सूर्य को ग्रहों का राजा मानते हैं. कहते हैं कि इसकी चाल ही निर्धारित करती है आपके जीवन में आने वाले हर छोटे और बड़े बदलाव को. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो आपको जीवन में मान-सम्मान, प्रसिद्धि, यश और रुतबा मिलता है. लेकिन अगर सूर्य की स्थिति कुंडली में ठीक ना हो तो आपके जीवन में गड़बड़ी का ऐसा दौर शुरु होता है कि फिर आप एक के बाद एक परेशानी में घिरते ही चले जाते हैं. जिस काम में हाथ डालते हैं वो खराब फल देने लगता है. तो ऐसे में जब सूर्य का कर्क राशि में गोचर हो रहा है तो इससे ना सिर्फ आपके जीवन पर बल्कि देश और दुनिया पर भी बड़े बदलाव आने वाले हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य का कर्क राशि में गोचर कब हो रहा है और किस तरह के बड़े बदलाव के लिए आपको अभी से सावधान रहने की जरुरत है.
कहीं बाढ़ आएगी तो कहीं सूखा होगा
ऐसा कहा जा रहा है कि अगले 30 दिनों में अचानक से कहीं भयंकर बाढ़ तो कहीं सूखा नज़र आने वाला है. दुनिया के कई अलग-अलग देश इससे प्रभावित होगे. इस समय आपको काफी सतर्क रहने की जरुरत है. जान माल का नुकसान झेलना पड़ सकता है.
ग्रह गोचर का दिखेगा स्टॉक मार्केट पर असर
चाय उद्योग, कॉफी उद्योग, इस्पात उद्योग, हिंडाल्को, वूलन मिल्स और एवीवी के अलावा रासायनिक उर्वरक उद्योग में मुनाफा नज़र आने की उम्मीद रखें. आई इंडस्ट्री के लिए अगले 30 दिन सतर्क रहने के लिए हैं.
सोने का दाम में बड़े बदलाव
अगर आप ये सोच रहे हैं कि सोने का दाम घट सकते हैं तो आप भूल जाएं. सूर्य का कर्क राशि में गोचर होते ही सोने का दाम में उछाल देखने को मिलेगा. अगले 6 महीने सोने के दाम कम होने की उम्मीद तो छोड़िये आप इसे बढ़ता देखने की आदत डाल लें.
पर्यटन व्यापार पर दिखेगा असर
माना जा रहा है कि इस ग्रह गोचर के बाद टूरिज़्म इंडस्ट्री में भी उछाल देखने को मिलेगा. देश और विदेशी पर्यटन जिसमें मंदी का असर अब तक देखने को मिल रहा है आगे इसमें तेज़ी आने वाली है.
तो आप अपने अगले 30 दिनों तक इस ग्रह गोचर के हिसाब से सावधान रहें. किसी भी नुकसान से बेहतर होता है इंतज़ार. तो आप अगर भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं को ग्रहों की चाल को भी अनदेखा ना करें. ये समय आपके लिए अच्छा तो है लेकिन कुछ दूसरे पहलुओं में इस समय आपको ध्यान देने की आवश्यकता भी है
ये जानकारी ज्योतिष्शास्त्र के आधार पर है न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.
Source : News Nation Bureau