Surya Gochar 2023 : ज्योतिष के हिसाब से एक अंतराल के हिसाब से हर ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है. जिसे ग्रह गोचर कहा जाता है. वहीं ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्यदेव इस समय फिलहाल वृष राशि में विराजमान हैं , लेकिन अब ये दिनांक 15 जून को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे और दिनांक 30 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे. अब 30 दिन तक सूर्य के मिथुन राशि में रहने से कई राशि वालों को लाभ होने की संभावना है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य के गोचर से बताएंगे कि किन राशि वालों को लाभ होगा, किसे नौकरी में पदोन्नति के योग बनते दिख रहे हैं और किसे घन लाभ होने वाला है.
ये भी पढ़ें - Vastu Tips 2023 : अगर करियर में पाना चाहते हैं सफलता, तो इन आसान वास्तु टिप्स को अपनाएं
सूर्य के गोचर से इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ
1. मेष राशि
सूर्य के मिथुन राशि में गोचर करने से मेष राशि वाले जातकों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा. आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी. ऑफिस में आपको लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपके आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. आप जिस भी काम को हाथ में लेंगे, वह पूरा हो जाएगा. आपको पदोन्नति मिलने की संभावना है. जो लोग किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी.
2. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर शुभ माना जा रहा है. आपकी सेहत में पहले से सुधार होगा. आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. छात्रों का समय अनुकूल रहेगा. धन प्राप्ति के नए योग बन रह हैं. व्यापार में आपको लाभ होगा. अगर आपने कहीं निवेश किया है, तो आपको उसमें मुनाफा होगा.
3. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए सूर्य गोचर शुभ माना जा रहा है. आपको कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. सामाजिक मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. धन प्राप्ति के नए योग बन रहे हैं. आपको बड़ी उपलब्धि की प्राप्ति होगी. परिवार वालों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.
4. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर आपके लिए करियर में ऊंचाइयां लेकर आया है. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. बिजनेस में मुनाफा होने की संभावना है. नए दोस्त बन सकते हैं. इस समय किसी पर भी विश्वास करने से बचें.