Surya Grahan 2020, Solar Eclipse 2020 : साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 14 दिसंबर को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण में पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आंशिक या पूर्ण रूप से आ जाता है. साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को पड़ा था. इस साल कुल 6 ग्रहण लगे, जिनमें 2 सूर्य ग्रहण और 4 चंद्र ग्रहण हैं. माना जाता है कि सूर्य और चंद्र ग्रहण हमारी राशियों को भी प्रभावित करते हैं, जिससे हमारे जीवन में बदलाव भी होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इस बार सूर्य ग्रहण का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.
जानकार बताते हैं कि 14 दिसंबर को सूर्य ग्रहण के दौरान ग्रहों की स्थिति गुरु चांडाल योग बना रही है. पाप ग्रह राहु की दृष्टि देवगुरु बृहस्पति पर है तो बृहस्पति मकर राशि में शनि के साथ बैठे हैं. जिन लोगों की कुंडली में पहले से गुरु चांडाल योग है उन्हें सावधान रहना होगा.
भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा. इसी के चलते सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर, अटलांटिक और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखेगा.
14 दिसंबर को शाम 7:03 बजे सूर्यग्रहण लगेगा और 15 दिसंबर की मध्यरात्रि 12:23 बजे खत्म हो जाएगा. इस लिहाज से यह सूर्य ग्रहण करीब 5 घंटे का होगा.
Source : News Nation Bureau