Surya Grahan 2023 : दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र में लगेगा. वहीं ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण पर ग्रहों का बेहद अद्भुत संयोग बनेगा. बता दें, मंगल के मिथुन राशि में और बुध के मेष राशि में जाने से अशुभ योग बन रहा है. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में राहु और बुध के साथ होंगे. अब बुध के मेष और मंगल के मिथुन राशि में होने के कारण राशि परिनर्तन योग बन रहा है. जिसका असर कुछ राशियों पर नकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर सकारात्मक भी पड़ेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य ग्रहण राशि परिवर्तन योग बनने से किन राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Shubh Vivah Muhurat: आज से खरमास हुआ खत्म, यहां देखें शुभ विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन के मुहूर्त
सूर्य ग्रहण राशि परिवर्तन से इन राशियों को रखना होगा अपना ख्याल
1. मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए राशि परिवर्तन अशुभ फल देगा. आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी हो सकती है. आप कानूनी मामलों में भी फंस सकते हैं. कारोबार से जुड़े लोगों को नुकसान हो सकता है. रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. फिजूलखर्च करने से बचें.
2. वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए राशि परिवर्तन अच्छा नहीं माना जा रहा है. आत्मविश्वास की कमी होगी. आप अपने भविष्य को लेकर परेशान रह सकते हैं. कार्यस्थल पर किसी के साथ झगड़ा हो सकता है. अपने गुस्से पर काबू रखें. यात्रा करने से बचें.
3.कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण राशि परिवर्तन अशुभ है. आप मानसिक तौर से परेशान रहेंगे. घर का माहौल भी ठीक नहीं रहेगा. परिवार के लोगों के साथ आपका मनमुटाव हो सकता है. सुख-शांति में कमी आ सकती है. अपना व्यवहार सुधारने की कोशिश करें. जीवनसाखी के साथ मन-मुटाव भी हो सकता है.
4. तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण राशि परिवर्तन बिजनेस में नुकसान लेकर आया है. अभी कहीं भी निवेश करने से बचें. जीवनसाथी की सेहत का खास ख्याल रखें. यात्रा करने का शुभ योग है.
5. मकर राशि
मकर राशि वालों को अपनी सेहत पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. आपको सर्दी और खांसी से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र में थकान महसूस कर सकते हैं. सुस्ती महसूस करेंगे.