Surya grahan 2023 : साल का पहला सूर्य ग्रहण दिनांक 20 अप्रैल दिन गुरुवार यानी कि कल लगने जा रहा है. हिंदू पंचांग में वैशाख माह के अमावस्या तिथि के दिन ये ग्रहण लगेगा. जिसका बेहद खास महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण के मुताबिक सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में रहेंगे. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य ग्रहण के बारे में विस्तार से बताएंगे, कि सूर्य ग्रहण कितने बजे शुरु होगा,साल का पहला सूर्य ग्रहण क्यों खास है.
ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण नहीं है सामान्य, जानें क्या होने वाला है खास
जानें क्यों खास है साल का पहला सूर्य ग्रहण
साल का पहला सूर्यग्रहण बेहद खास रहने वाला है. खगोल विज्ञान के मुताबिक इस बा सूर्य ग्रहण हाइब्रिड तौर से देखा जाएगा. वहीं 19 साल के बाद सूर्यग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है. बता दें, आंशिक सूर्यग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा सूर्य के एक छोटे से हिस्से को कवर करता है. कुंडलाकर सूर्य ग्रहण तब होता है, जब सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य के बीचों-बीच में आता है. तब सूर्य कुछ देर के लिए एक अंगूठी की तरह दिखाई देता है. जो बेहद अद्भुत संयोग लेकर आया है.
ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण, नहीं बंद होंगे मंदिरों के कपाट
साल का पहला सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा
दिनांक 20 अप्रैल को दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण सुबह 07 बजकर 04 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक लगेगा. इस बार सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट की होगी.
भारत में नहीं दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. शास्त्रों में जहां-जहां ग्रहण का असर होगा, वहां सूतक काल मान्य है. वहीं सूतक काल 12 घंटे पहले से ही शुरु हो जाता है और ग्रहण के समाप्त होने तक रहता है. अब 20 अप्रैल के बाद साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगेगा. ये भी भारत में नहीं देखा जाएगा.