Surya Grahan 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने वाला है. यह ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 9 बजकर 13 मिनट से लेकर 3 अक्टूबर को तड़के 3 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. वहीं इस बार ग्रहण के दिन पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि और पितृ पक्ष का समापन भी होगा. बता दें कि साल का आखिरी ग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है. ऐसे में इसका प्रभाव कुछ राशि वाले जातकों पर देखने को मिल सकता है. इस दौरान इनको कार्यों में सफलता मिल सकती है. इनका आत्मविश्वास बढ़ सकता है. तो चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण के दौरान किन राशियों को लाभ मिलने वाला है.
सूर्य ग्रहण के दौरान इन राशियों की चमकेगी किस्मत
1. वृषभ राशि
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. तनाव दूर होगा. सूर्य ग्रहण के शुभ प्रभाव से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.
2. कन्या राशि
इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कन्या राशि वाले जातकों के लिए सकारात्मक प्रभाव लेकर आ रहा है. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे. धन लाभ होगा.
3. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ रहेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. व्यापार में मुनाफा होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सेहत में सुधार होगा. काम में सफलता मिलेगी.
4. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए भी साल का अंतिम सूर्य ग्रहण अच्छा साबित होगा. करियर में सफलता मिलेगी. इस दौरान आपको कोई बढ़िया प्रस्ताव मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.
5. धनु राशि
धुन राशि वाले जातकों के लिए साल का अंतिम सूर्य ग्रहण सकारात्मक प्रभाव लाएगा. आपकी लव लाइफ रोमांटिक होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. सेहत फिट रहेगी. घर-परिवार में खुशियां आएंगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)