Surya Nakshatra Gochar: ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह माना जाता है. ग्रहों के राजा सूर्य देव इस बार शनिदेव के नक्षत्र में प्रवेश होते ही कुछ जातकों के जीवन को बदलकर रख देंगे. ये तो सब जानते ही हैं कि सूर्य और शनि शत्रु ग्रह हैं लेकिन समय-समय पर इनका राशि और नक्षत्र परिवर्तन जातक के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. वर्तमान में सूर्य ग्रह विशाखा नक्षत्र में विराजमान हैं जो जल्द अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. ये स्थिति कब बन रही है और किन राशियों को इससे लाभ मिलेगा आइए जानते हैं.
सूर्य ग्रह का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश
अनुराधा नक्षत्र आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में 17वें नक्षत्र हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार सूर्य 19 नवंबर 2024 को विशाखा नक्षत्र से अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ये नक्षत्र परिवर्तन दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर होगा, जिसके बाद कुछ जातकों के जीवन में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे.
सूर्य नक्षत्र परिवर्तन का राशियों पर प्रभाव
वृषभ राशि
वृषभ राशि में सातवें भाव में अनुराधा नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करेंगे. इन लोगों को अपार धन प्राप्ति होगी. इन्हे कोई ऐसी बड़ी जिम्मेदारी घर परिवार, व्यवसाय और नौकरी की जगह पर मिलेगी जिससे इनकी आमदनी में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. स्वास्थ्य के मामले में सब बढ़िया रहेगा. आपकी मेहनत रंग लाने के दिन शुरू हो रहे हैं. आप जिस ओर कदम बढ़ाएंगे सफलता आपके साथ उसी दिशा में आगे बढ़ने लगेगी. ध्यान रहे कि 3 दिसंबर तक आप इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं.
वृश्चिक राशि
सूर्य ग्रह के अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश होते ही इन जातरों को नौकरी में तरक्की, नई नौकरी, मनचाही सैलेरी या प्रमोशन मिल सकता है. वृश्चिक राशि के लग्न भाव में सूर्य के होने से इन्हे धन कमाने के कई नए मौके मिलेंगे. समाज में इनका मान-सम्मान बढ़ेगा और बिज़नेस करने वाले लोगों को इस दौरान अपनी रणनीतियों में नए बदलाव से फायदा मिलेगा. अचानक धन लाभ के योग भी बनने वाले हैं.
कुंभ राशि
कुंडली में सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश होने से ये कुंभ राशि के दसवें भाव से इन्हें लाभ देंगे. इस समय आपके की नए दोस्त बनेंगे. बैठे बिठाए ऐसे ऑफर मिलेंगे जो आपको अपार धन कमाने के लिए मदद करेंगे. आर्थिक स्थिति पहले से कई गुना मजबूत होगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी और तनाव के दिन समाप्त होंगे.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)