Subah Ke Shagun: सुबह का समय ब्रह्ममुहूर्त कहा जाता है. इस समय कुछ ऐसे खास संकेत मिलते हैं जो हमें उठते ही ये बता देते हैं कि आज का दिन कैसा होगा. अगर आपको भी सुबह उठते ही 5 शुभ संकेत मिल जाएं तो समझिए आज सफलता आपके कदम चूमेगी. आपकी ज़िंदगी में आपके साथ अच्छा होने वाला है या बुरा होने वाला है इन बातों का संकेत पहले से ही हमें प्रकृति दे देती है. लेकिन व्यस्त जीवनशैली के चलते हम इस तरह के संकेत ना देख पाते हैं और ना ही समझ पाते हैं. लेकिन थोड़ा सा ज़िंदगी में ठहराव लाकर अगर आप कुछ शुभ संकेतों पर गौर करें तो आप ये आसानी से जान सकते हैं कि आपके साथ आज दिनभर क्या होने वाला है. तो आइए जानते हैं सुबह के वो 5 संकेत जो आपको सुबह उठते ही अगर मिल जाएं तो आपका दिन बन जाता है.
उठते ही देखें अपनी हथेलियां
सुबह के समय उठते ही सबसे पहले हमें अपनी हथेलियां देखनी चाहिए. हमारी हथेलियों में हमारी किस्मत होती है अगर हम सुबह उठते ही इसके देखते हैं और अपने हाथों की लकीरों को चूमते हैं तो इससे हमारी किस्मत उसी समय से हमारा साथ देना शुरु कर देती है.
कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती।
करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।।
इस श्लोक का अर्थ है कि हथेलियों के आगे के हिस्से में मां लक्ष्मी, बीच के भाग में विद्यादात्री सरस्वती और मूल भाग में भगवान ब्रह्मा वास करते हैं.सुबह के समय मैं इनके दर्शन करता हूं. अगर आप ये नियम बना लेते हैं तो इससे आपकी आर्थिक तंगी भी दूर होती है. घर में और ज़िंदगी में बरकत बनीं रहती है.
पक्षियों की मधुर आवाज़
सुबह उठते ही अगर आपके कानों में पक्षियों की चहचहाट आ जाए तो समझें आज आपके सारे काम बन जाएंगे. आपका दिन शुभ जाएगा. खासकर अगर आपको उठते ही गाय के दर्शन हो जाएं तो समझिए साक्षात लक्ष्मी माता का आपके आंगन में प्रवेश हुआ है. हिंदू शास्त्रों में कई शुभ शगुन के संकेतों के बारे में पढ़ने को मिलता है और ये संकेत भी उन्हीं में से एक है.
यह भी पढ़ें: Buddha Statue For Home In Vastu: घर में कहां रखें बुद्धा की मूर्ति, वास्तु शास्त्र के अनुसार जानें फायदे
मंदिर की घंटियां
सुबह उठते ही अगर कानों में मंदिर के घंटे की आवाज़ आ जाए तो समझिए कि आज आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं. आज के दिन आपका काम बनेगा. आपको अपना कार्य मेहनत से करना है क्योंकि इसका परिणाम आपके बहुत नजदीक होता है.
दिन की शुरुआत अगर आप इन शुभ संकेतों के साथ करते है तो मान्यता है कि इस दिन आपको सफलता जरूर हासिल होती है. आप जो भी काम करने घर से बाहर जाते हैं वो आपके फेवर में ही होता है. भगवान का नाम जपना अच्छा है सुबह की शुरुआत हमेशा मंदिर में माथा टेककर ही करनी चाहिए. अगर आप प्रकृति से प्यार करेंगे तो प्रकृति आपके जीवन में इतने सुख भर देगी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. बस जरुरत है तो थोड़ा सा आलस त्यागकर अपनी दिन की शुरुआत सुर्योदय के साथ करने के लिए.