These People Destroys Your Life: इन पांच लोगों का साथ कर देगा आपकी लाइफ को बुरी तरह बर्बाद, नर्क जैसा जीवन जीने को हो जाएंगे मजबूर

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुछ गलत लोगों का साथ आपकी लाइफ को बर्बाद कर देता है और आप जीवन में कुछ भी अच्छा न कर पाने के लायक ही रह जाते हैं बस. ऐसे में आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि आपको किन लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
इन पांच लोगों का साथ कर देगा आपकी लाइफ को नर्क से बदतर

इन पांच लोगों का साथ कर देगा आपकी लाइफ को नर्क से बदतर ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

These People Destroys Your Life: गरुड़ पुराण 18 महापुराणों में से एक है. इसमें कई ऐसी बातें बताई गई हैं जो किसी व्यक्ति की जिंदगी को संवारने में सहायक हो सकती हैं. गरुड़ पुराण में जीवन से लेकर मृत्यु के बाद की स्थितियों का वर्णन किया गया है. साथ ही ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है जिनकी संगति से दूर रहने में ही भलाई है. दरअसल, अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुछ गलत लोगों का साथ आपकी लाइफ को बर्बाद कर देता है और आप जीवन में कुछ भी अच्छा न कर पाने के लायक ही रह जाते हैं बस. ऐसे में आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि आपको किन लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Bengali New Year 2022, Happy Pohela Boishakh 1429 Wishes: बंगाली नववर्ष पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मेसेज भेजकर दिलाएं अपने पास होने का एहसास

दिखावा करने वाले लोग 
कुछ लोग बेवजह हर चीज का दिखावा करते हैं. दरअसल ऐसे लोग खुद को संतुष्ट करने के लिए ऐसा करते हैं. लेकिन कई बार दिखावे के चक्कर में सामने वालों का दिल दुखा देते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए. 

समय बर्बाद करने वाले लोग
गरुड़ पुराण के मुताबिक समय बर्बाद करने वाले लोगों के साथ रहने से बचना चाहिए. ऐसे लोग बेकार की बातों में अपना समय नष्ट करते हैं. साथ ही ऐसे लोग कोई काम अच्छे ढंग से नहीं करते हैं. ऐसे लोग कीमती समय को अनावश्यक बातों में नष्ट कर देते हैं. 

निगेटिव सोच वाले लोग 
गरुड़ पुराण के अनुसार निगेटिव सोच रखने वाले लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए. दरअसल ऐसे लोग हमेशा सफलता में बाधक बनते हैं. अगर आपके आसपास भी ऐसे लोग हैं तो उनसे दूरी बनाकर रखें. 

किस्मत के भरोसे रहने वाले लोग
गरुड़ पुराण के मुताबिक किस्मत के सहारे चलने वाले लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए. दरअसल ऐसे लोग कर्म करने से भागते हैं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करते हैं. कहते हैं कि बिना कर्म के भाग्य का भी साथ नहीं मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti (Janmotsav) 2022: हनुमान जयंती मनाने से होगा बजरंगबली का घोर अपमान, भूलकर भी न करें ये काम

आलसी लोग 
गरुड़ पुराण के मुताबिक आलसी लोगों की संगति से हमेशा दूर रहना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोग अपनी असफलताओं के लिए खुद जिम्मेदार होते हैं. इसके अलावा कई बार ये असफलताओं का दोष दूसरों के माथे मढ़ते हैं. इसलिए ऐसे लोगों के हमेशा दूर रहना चाहिए. 

किस्मत के भरोसे रहने वाले लोग
गरुड़ पुराण के मुताबिक किस्मत के सहारे चलने वाले लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए. दरअसल ऐसे लोग कर्म करने से भागते हैं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करते हैं. कहते हैं कि बिना कर्म के भाग्य का भी साथ नहीं मिलता है. 

Garuda Purana गरुड़ पुराण garuda purana rules rules of garuda purana garuda purana pdf garuda purana pdf in english who wrote garuda purana गरुड़ पुराण के नियम signs of death in garuda purana garuda purana in english when to read garuda purana garuda pura
Advertisment
Advertisment
Advertisment