Haldi Ke Totke: बुरे सपने से लेकर नेगेटिव एनर्जी तक हर समस्या का समाधान है हल्दी के ये उपाय

Haldi Ke Totke: हल्दी के टोटके ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बेहद चमत्कारी हैं. आपको किस तरह की समस्या के लिए हल्दी का क्या उपाय करना है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Haldi Ke Totke

Haldi Ke Totke( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Haldi Ke Totke: क्या आप जानते हैं हल्दी तीन तरह की होती है. पीली हल्दी, काली हल्दी और नारंगी हल्दी. ज्योतिष शास्त्र में किस रंग की हल्दी का किस ग्रह से रिश्ता है ये भी आपको बताते हैं. दरअसल शास्त्रों के अनुसार पीली हल्दी गुरु ग्रह से संबंध रखती है, नारंगी का रिश्ता मंगल ग्रह से है तो काली हल्दी शनि ग्रह के लिए शुभ मानी जाती है. अगर आप अपनी कुंडली में इनमें से किसी ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो आपको उसी रंग की हल्दी का प्रयोग करना चाहिए. आइए जानते हैं धन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए हल्दी के उपाय कैसे करें. 

विवाह की समस्या का समाधान 

सुबह सूर्योदय के समय नहाने के बाद एक लोटा जल लें उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर सूर्य को लगातार अर्घ्य देने शादी के योग जल्दी बनते हैं. 

वाणी की शक्ति के लिए

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी बात का प्रभाव नहीं पड़ता. तो आप स्नान के बाद मंदिर में माथा टेक कर अपने माथे और कंठ में हल्दी का टीका लगाएं. 

धन की बरकत बनाए रखने के लिए 

अगर आपके घर में धन की बरकत नहीं है तो आप जहां पैसे रखते हैं वहां आप पीली हल्दी की दो गांठें पीले कपड़े में बांधकर रख दें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाएगी. 

नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए 

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके आसपास में नेगेटिव एनर्जी रहती है तो आप अपने गले में पीले धागे में हल्दी की गांठ बांधकर पहन लें.  अगर पहन नहीं सकते तो दिन में एक बार हल्दी लगाकर स्नान करें. 

बुरे सपने आते हैं तो... 

अगर आपको बुरे सपने आते हैं या रात को सोते समय डर लगता है तो आप पीली हल्दी की एक गांठ लें उस पर लाल मौली लपेटें और फिर उसे अपने तकिए के नीचे रख दें. ऐसा करने से आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे. 

हल्दी के ये उपाय बेहद लाभकारी हैं. लेकिन न्यूज़ नेशन इनकी पुष्टि नहीं करता. ये सारी जानकारी ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों के अनुसार दी गयी है. वैसे इन उपायों से कोई नुकसान नहीं है लेकिन आप इन्हें करने से पहले किसी विद्वान की सलाह ले सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

upay totke Haldi Ke Totke haldi haldi upay guruwar haldi upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment