Chini Ke Totke: चाय में चीनी कम हो जाए तो कहां चलता है. फिर लाइफ में चीनी यानि मिठास कम हो तो जिंदगी का स्वाद बकबका हो जाता है. आपकी जिंदगी में पैसे की कमी ना हो... बेटी ससुराल में खुश रहे... घर में लड़ाई झगड़ा ना हो तो मिठास अपने आप बनी रहेगी. तो चलिए आपको कुछ चीनी और मिठास से जुड़े हुए ऐसे उपाय बताते हैं जो जिंदगी में रसगुल्ले की मिठास की तरह स्वाद ले आएंगे.
घर में बरकत बढ़ाने वाला चीनी का उपाय
घर में बरकत हमेशा बनी रही इसके लिए पीपल के पेड़ की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में डालने से घर में लम्बे समय तक सुख-समृद्धि बनी रहती है और लक्ष्मी का वास होता है.
बीमारियां कम करने वाले चीनी का टोटका
रविवार या गुरूवार को चीनी, दूध , चावल और पेठा अपनी इच्छा अनुसार लें और उसको रोगी के सिर पर से वार कर किसी भी धार्मिक स्थान पर, जहां पर लंगर बनता हो, दान कर दें. इससे बीमारी कम होती है. इसके आलाव शहद, चीनी, दूर्वा, गुरुच और धान के लावा से हवन करने से भी कई तरह की बीमारियों से राहत मिलती है. लेकिन किसी भी उपाय को करने का ये मतलब नहीं है कि आप डॉक्टर की सलाह या इलाज ना लें. इनसे राहत मिलती है लेकिन इलाज जरुरी है.
ससुराल में पति से परेशान हैं बेटी तो चीनी का ये उपाय करें
अगर आपकी बेटी के पति का उसके सिवा किसी और औरत से चक्कर चल रहा है तो उसे चीनी से जुड़े अचूक उपाय करने चाहिए. दिन का शुभ मुहूर्त जो भी हो उसमे इस मंत्र का जाप करें.
"ऊँ नमो महायक्षिण्ये मम पतिं में वश्यं कुरु कुरु स्वाहा"
इसकी 10 माला जप करना है... फिर हवन, तर्पण , मार्जन करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है. इसके बाद किसी भी मिठाई को इस मंत्र से सात बार अभिमंत्रित कर अपने पति के सिर से उसार कर पानी में बहा दें. इससे पति पर दूसरी औरत का साया समाप्त होगा.
ये सारे उपाय और टोटके इंटरनेट पर आधारित जानकारी के अनुसार दिए गए हैं. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. लेकिन आप अगर परेशान हैं तो एक बार ये उपाय करते देख सकते हैं. इन उपायों के बारे में कई शास्त्रों में भी उल्लेख किया गया है.
Source : News Nation Bureau