Things to keep in Locker for Money Growth: तिजोरी में हल्दी की गांठ समेत इन 7 चीजों का वास, दिलाएगा मां लक्ष्मी की आप पर कृपा खास

वास्तु और ज्योतिष दोनों ही शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि कुछ ऐसी प्रभावकारी चीजें होती हैं जिन्हें लॉकर में रखने से 100% धन की बढ़ोतरी होती ही होती है और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
तिजोरी में इन 8 चीजों का वास,  दिलाएगा मां लक्ष्मी की कृपा खास

तिजोरी में इन 8 चीजों का वास, दिलाएगा मां लक्ष्मी की कृपा खास ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Things to keep in Locker for Money Growth: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में धन वृद्धि के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं. उन्हीं में से एक है लॉकर में रखे जाने वाली चीजें. वास्तु और ज्योतिष दोनों ही शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि कुछ ऐसी प्रभावकारी चीजें होती हैं जिन्हें लॉकर में रखने से 100% धन की बढ़ोतरी होती ही होती है और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. हालांकि, इन चीजों को रखने के बाद कुछ समय का वक्त जरूर लगता है और इन चीजों को रखने के साथ साथ कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: Copper Coin With Hole Benefits: तांबे का छल्ला ऐसे करेंगे धारण, मिलेगा शुभ फल और बरसेगी सूर्य देव की कृपा

कमल का फूल
शीतल जी बताती हैं कि कमल का फूल और लॉकर दोनों ही देवी लक्ष्मी को प्रिय हैं. इसलिए आप तिजोरी के भीतर कमल का फूल जरूर रखें. बीच -बीच में ध्यान रखें कि इस फूल को बदलते रहें. ये फूल तिजोरी की तरफ धन के आगमन को बढ़ाने में मदद करता है. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात यह है कि आपको कभी भी तिजोरी के भीतर सूखा हुआ फूल नहीं रखना चाहिए. सूखा फूल धन को रोकता है.

कुबेर यंत्र
भगवान कुबेर को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से दिवाली के एक दिन पहले भगवान कुबेर की पूजा भी की जाती है जिससे धन लाभ मिल सके. यदि आप घर में धन के आगमन को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको घर की तिजोरी में एक कुबेर यंत्र जरूर रखना चाहिए. कुबेर यंत्र तिजोरी की तरफ धन को आकर्षित करता है. तिजोरी के दरवाजे पर भीतर या बाहर की तरफ भी एक श्री यंत्र चिपकाएं. जिससे घर में धन ज्यादा मात्रा में आएगा.

हल्दी की गांठ
अपने कैश बॉक्स में कैश और ज्वेलरी को अलग-अलग सेक्शन में रखें. इसके अलावा तिजोरी के भीतर हल्दी की गांठ जरूर रखें. हल्दी के रंग को बहुत शुभ माना जाता है और यह धन को आकर्षित करने में मदद करती है. यदि आप हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखती हैं तो ये आपके लिए और ज्यादा शुभ संकेत देती है.

दर्पण
वास्तु के अनुसार यदि आप घर की तिजोरी में एक छोटा सा दर्पण रखते हैं तो ये आपके धन को बढ़ाने में मदद करता है. तिजोरी में रखा दर्पण आपके धन को दर्शाता है और एक दोहरी छवि बनाता है. अपने कैश बॉक्स या तिजोरी के अंदर उत्तर दिशा की दीवारों पर शीशा लगाना चाहिए या इसके भीतर एक छोटा शीशा जरूर रखें.

नकदी
याद रखें कि वास्तु के अनुसार कभी भी आपको अपनी तिजोरी को खाली नहीं रखना चाहिए. इसके अंदर यदि आप गहने या जरूरी पेपर रखते हैं तो साथ में कुछ नकदी जरूर रखें. नकदी रखने से बाहर से आने वाले धन का प्रवेश भी ज्यादा मात्रा में होगा. चाहे कितनी भी धनराशि क्यों न हो लेकिन इसके भीतर नकदी जरूर रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chitragupta Chalisa: भगवान चित्रगुप्त की पढ़ेंगे ये चालीसा, पाप का होगा नाश और बरसेगी कृपा

लाल कपड़ा
तिजोरी में हमेशा लाल या सुनहरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें. लाल या सुनहरे रंग को माता लक्ष्मी का धन माना जाता है और तिजोरी में इस तरह का कपड़ा रखने से धन को आकर्षित किया जा सकता है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

चांदी का सिक्का
बॉक्स के अंदर उत्तर की दीवार पर चांदी का सिक्का या बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र होना चाहिए. दरअसल लक्ष्मी का बैठना स्थिर धन का प्रतीक माना जाता है और खड़ी हुई लक्ष्मी जी बहते हुए धन का प्रतीक हैं. इसलिए तिजोरी के भीतर हमेशा लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर रखें जिसमें वो बैठी हुई मुद्रा में नजर आएं. ऐसी तस्वीर धन को आकर्षित करती हैं.

बता दें कि, इन चीजों को रखने से फायदा तभी मिलता है जब तिजोरी वास्तु के अनुसार सही दिशा में हो. वास्तु के अनुसार तिजोरी रखते समय हमेशा ध्यान रखें कि ये कमरे या घर की दक्षिण दीवार पर होनी चाहिए जिससे इसका दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुले. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी, कैश बॉक्स या लॉकर सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसलिए धन में वृद्धि लाने के लिए इसे वास्तु शास्त्र के अनुसार रखना बहुत जरूरी है.

maa lakshmi What to keep in Locker to Attract Money Effective Tips for Locker to Attract Money Things to Keep in Locker to Attract Money Things to keep in Locker for Money Increasement remedies for money remedies for locker remedies for money increasement
Advertisment
Advertisment
Advertisment